27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train चलेगी तूफानी रफ्तार से, मेहरबान Indian Railways ने किया खास इंतजाम

Indian Railways ने ट्रेनों की आवाजाही को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था में जबर्दस्त सुधार किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Jun 27, 2025

Vande Bharat Express will run between Indore and Nizamuddin

Vande Bharat Express will run between Indore and Nizamuddin। फोटो- X/ Railways

रेल मंत्रालय ने Train Operations में और सुधार करने के लिए बेहतर इंतजाम किया है। उसने Train Controllers की क्षमता और कामकाज की स्थिति में सुधार किया है। इसके तहत Traffic Control Wing को अब Operations & Traffic Control के नाम से जाना जाएगा। इसमें अब अनुभवी, साफ छवि और प्रशिक्षित Train Inspectors और Station Masters को ही रखा जाएगा। जानकारों की मानें तो इसका फायदा यह होगी कि Train Speed और सेफ्टी में सुधार होगा।

Integrated Command Centre की तरह काम करेगा

रेल मंत्रालय के सर्कुलर में कहा गया है कि यह विंग Integrated Command Centre की तरह काम करेगा। ट्रेनों की आवाजाही देख रहे सभी विभाग इसके अंतर्गत काम करेंगे। इस सेंटर में काम करने के लिए कंट्रोल ऑफिस में कम से कम 3 साल काम करने का अनुभव जरूरी होगा। मंत्रालय ने हर 5 साल पर रिफ्रेशर कोर्स कराने का फैसला किया है। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि कंट्रोलर के मूल्यांकन के लिए एक सख्त मेकेनिज्म लाया जा रहा है। इसमें उनका उपस्थिति रिकॉर्ड, आपातकालीन स्थिति को कैसे संभालते हैं, व्यवहार कुशल और कामकाज के नियम पर कमांड चेक किया जाएगा।

योग, काउंसलिंग और हेल्थ चेक अप कराया जाएगा

उनके दिमाग को तरोताजा रखने और सेहतमंद रखने के लिए योग, काउंसलिंग और हेल्थ चेक अप कराया जाएगा। किसी कर्मचारी पर निर्भरता कम करने के लिए रोटेशन और सक्सेशन प्लान भी क्रियान्वित किया जाएगा। इस निर्णय के पीछे एक उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशें हैं, जिनमें वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। समिति ने रेलवे की ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधारों की सिफारिश की थी, जिसे अब रेलवे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है।

एक प्रशिक्षित टैलेंट पूल के रूप में विकसित होगा

रेलवे बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि ट्रैफिक कंट्रोलर्स के कैडर को अब एक प्रशिक्षित Talent Pool के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें नियुक्तियां डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, LDCE और डिपार्टमेंटल सेलेक्शन जैसे निर्धारित माध्यमों से की जाएंगी। इसके अलावा, कंट्रोल ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों को मानक कार्य परिवेश और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि उनकी कार्यक्षमता बेहतर हो।

यह भी पढ़ें-8वां वेतन आयोग लागू करने में ये शेड्यूल बनेगा अड़ंगा

ट्रैफिक कंट्रोल को और अधिक स्मार्ट बनाएगा

इस पूरे सिस्टम को आधुनिक बनाने के लिए रेलवे अब IT Driven Support System भी अपनाएगा। उभरती टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऑपरेशंस एंड ट्रैफिक कंट्रोल को और अधिक स्मार्ट और डेटा-संचालित बनाया जाएगा। इसके लिए अलग से तकनीकी निर्देश जारी किए जाएंगे।

क्या होता है Train Traffic Controller

Train Traffic Controller का रोल ट्रेन के संचालन में तालमेल, ट्रैकिंग और नियमन है। वह ट्रेनों की आवाजाही को सुचारु बनाने के लिए काम करते हैं। वह एक तरह से रेलवे सिस्टम के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर होते हैं, जो ट्रेन की टाइमिंग, कम्युनिकेशन, उसकी स्पीड और सुरक्षा प्रोटोकॉल को मैनेज करते हैं।