28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमवार सुबह भूकंप के झटकों से कांप उठा भारत का ये हिस्सा, 3.1 रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार को मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया।

less than 1 minute read
Google source verification

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार को मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 25.60 एन और देशांतर 91.31 ई पर 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "10/06/2024 02:23:04 IST पर एमक्यू: 3.3, अक्षांश: 25.60 एन, देशांतर: 91.31 ई, गहराई: 5 किमी, स्थान: पश्चिम खासी हिल्स, मेघालय।"इससे पहले 14 मई को, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, मंगलवार को मेघालय के पश्चिम जैंतिया हिल्स जिले में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था।

एनसीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 25.17 एन और देशांतर 92.13 ई पर 25 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।एनसीएस ने एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में कहा, "ईक्यू ऑफ एम: 3.1, ऑन: 14/05/2024 07:49:07 IST, अक्षांश: 25.17 एन, देशांतर: 92.13 ई, गहराई: 25 किमी, स्थान: पश्चिम जैंतिया हिल्स, मेघालय।"