scriptसोमवार सुबह भूकंप के झटकों से कांप उठा भारत का ये हिस्सा, 3.1 रही तीव्रता | Patrika News
राष्ट्रीय

सोमवार सुबह भूकंप के झटकों से कांप उठा भारत का ये हिस्सा, 3.1 रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार को मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया।

नई दिल्लीJun 10, 2024 / 09:25 am

Anish Shekhar

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार को मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 25.60 एन और देशांतर 91.31 ई पर 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “10/06/2024 02:23:04 IST पर एमक्यू: 3.3, अक्षांश: 25.60 एन, देशांतर: 91.31 ई, गहराई: 5 किमी, स्थान: पश्चिम खासी हिल्स, मेघालय।”इससे पहले 14 मई को, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, मंगलवार को मेघालय के पश्चिम जैंतिया हिल्स जिले में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था।
एनसीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 25.17 एन और देशांतर 92.13 ई पर 25 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।एनसीएस ने एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में कहा, “ईक्यू ऑफ एम: 3.1, ऑन: 14/05/2024 07:49:07 IST, अक्षांश: 25.17 एन, देशांतर: 92.13 ई, गहराई: 25 किमी, स्थान: पश्चिम जैंतिया हिल्स, मेघालय।”

Hindi News/ National News / सोमवार सुबह भूकंप के झटकों से कांप उठा भारत का ये हिस्सा, 3.1 रही तीव्रता

ट्रेंडिंग वीडियो