
चेन्नई के स्कूल के बाहर तैनात पुलिस बल और अभिभावक
चेन्नई के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजे गए। इस तरह के ईमेल मिलने से स्कूल प्रशासन सकते में आ गए। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। साथ ही आनन-फानन में छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर उनको घर वापिस भेजा गया। पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूलों में पहुंची। ने स्कूल खाली कराकर जांच में लग गई।
पुलिस ने की शांत बनाए रखने की अपील
स्कूलों के छात्रों को उनके माता-पिता के साथ घर वापस भेज दिया गया। इसके बाद पुलिस ने तोड़फोड़ विरोधी जांच-पड़ताल की।अभिभावक को जैसे ही इसकी जानकारी मिली सभी अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े। स्कूलों के बाहर भीड़ जमा हो गई। इस सबके बीच पुलिस ने लोगों से शांत रहने और दहशत से बचने की अपील की है। साथ ही कहा है कि ईमेल भेजने वाले अपराधियों की जल्द पहचान की जाएगी। इसके लिए कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
08 Feb 2024 03:31 pm
Published on:
08 Feb 2024 03:29 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
