1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: कंपकंपाती ठंड के बाद अब बारिश मचाएगी तबाही! इन क्षेत्रों में आंधी चलने और ओले गिरने का अलर्ट

Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 22 से 25 फरवरी तक कई इलाकों में भारी बारिश की सिलसिला जारी रहेगा। साथ ही 5 राज्यों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

2 min read
Google source verification
weather_news_imd.jpg

Weather News: देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण फ़िलहाल पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो मैदानी क्षेत्रों में बरसात हो रही है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट में बताया कि उत्तर पश्चिम भारत (North West India) के कुछ क्षेत्रों में अगले 3 दिनों तक बारिश और ओला गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 फरवरी से 25 फरवरी तक देश के 15 क्षेत्र में बारिश हो सकती है। वहीं 5 राज्यों में भयंकर ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी हुआ है।



मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के अलावा असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी संभव है। पश्चिमी हिमालय पर बारिश और बर्फबारी की तीव्रता काफी कम हो जाएगी लेकिन अरुणाचल प्रदेश में 23 फरवरी तक जारी रहने की संभावना है।

वहीं पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों और बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, झारखंड के कुछ हिस्सों, राजस्थान के पूर्वी इलाकों और मध्य प्रदेश के उत्तरी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। साथ ही दक्षिणी राज्य केरल और तमिलनाडु में भी हल्की बारिश संभव है।

दिल्ली में मौसम
राष्ट्रीय राजधानी बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत से एक डिग्री कम है। भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इसके साथ ही पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस बीच सभी स्टेशन पर वायु गुणवत्ता 'खराब' दर्ज की गई।

वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आनंद विहार क्षेत्र में, सुबह 9 बजे, पीएम 2.5 का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में 309 दर्ज किया गया और पीएम 10 264 या मध्यम स्तर पर पहुंच गया, जबकि नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (एनओ2) 133 पर था, जो मध्यम स्तर पर था।