
,,
विश्व प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था तिरुमाला तिरुपति देशवथानम ट्रस्ट बोर्ड ने सोमवार को बैठक की। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 5,141.74 करोड़ रुपए की बजट मंजूरी दी गई। भूमना करुणाकर रेड्डी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में टीटीडी कर्मचारियों के आवास के लिए वडामलापेट मंडल के पदिरेदु अरण्यम में 132.05 एकड़ भूमि पर बजरी सड़क के निर्माण के लिए निविदाओं को मंजूरी दी गई।
इसके अलावा टीटीडी पोटू विभाग में अर्ध-कुशल और अकुशल 70 अनुबंधित लड्डू ट्रे उठाने वाले श्रमिकों की मजदूरी में 2000 रुपए की बढ़ोतरी कर 15 हजार रुपए किया गया। हिंदू सनातन धर्म प्रचार के हिस्से के रूप में वैदिक शिक्षा का प्रसार कर छह वैदिक स्कूलों में काम करने वाले 51 वैदिक शिक्षकों के वेतन को 35 हजार से 54 हजार रुपए तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी।
अन्नप्रसादम विभाग में कार्यरत 138 सफाईकर्मियों और 79 रसोइयों को कुशल श्रेणी में बदल दिया गया है। अब इनका वेतन 17 से बढ़कर 22 हजार रुपए हो जाएगा। इसके साथ ही बिजली और जल कार्यों में श्रमिकों को भी कुशल श्रेणी में माना गया। टीटीडी प्रशासन को तेज़ी से पारदर्शी कार्य के लिएनवीनतम तकनीक के साथ ओरेकल फ़्यूज़न क्लाउड ईआरपी को पांच साल के लिए पेश करने की भी मंजूरी दी गई।
Published on:
29 Jan 2024 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
