
TMC Mamata Banerjee Aur Ek Dafa Delhi Chalo During Protest Against Center in Kolkata
Mamata Banerjee Protest Against Center: जरूरत पड़ी तो भीख मांगेंगे, ट्रेन किराए पर लेकर दिल्ली जाएंगे... ये कहना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृममूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का। ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी हैं। कोलकाता में उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ दो दिवसीय धरना दिया। इस धरने के अंतिम दिन ममता बनर्जी ने 'और एक दफा दिल्ली चलो' का नारा दिया। दरअसल ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह आने वाले दिनों में दिल्ली में केंद्र द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के तहत केंद्रीय बकाया का भुगतान नहीं करने पर अपना आंदोलन करेंगी। बनर्जी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनके दो दिवसीय आंदोलन से इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की ओर से कुछ प्रतिक्रिया आएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अब दिल्ली जाने का समय आ गया है।
केंद्रीय बकाया भुगतान पर आंदोलन कर रहीं ममता-
सीएम ममता ने कहा कि मैंने गुरुवार तक इंतजार किया। मैंने सोचा कि कम से कम शिष्टता से केंद्र सरकार की ओर से मुझे केंद्रीय बकाया भुगतान के आश्वासन के साथ एक फोन कॉल प्राप्त होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब दिल्ली जाने का समय आ गया है। जरूरत पड़ी तो हम भीख मांगेंगे और ट्रेन किराए पर लेकर राष्ट्रीय राजधानी जाएंगे।
मोदी-शाह से बकाया भुगतान का किया अनुरोध, फिर भी नहीं हुआ-
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बातचीत की थी, उनसे पश्चिम बंगाल को केंद्रीय बकाया का भुगतान शुरू करने का अनुरोध किया था। लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो मैंने धरने पर जाने का फैसला किया। अगला आंदोलन दिल्ली में होगा।
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ने कहा कि वह वास्तव में मुख्य पहल इसलिए कर रहे हैं ताकि बंगाल सरकार को केंद्रीय बकाया का भुगतान नहीं किया जा सके।
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर भी बोला हमला-
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का एक गद्दार दिल्ली जा रहा है और लगातार केंद्र सरकार से केंद्रीय बकाया का भुगतान रोकने के लिए कह रहा है और केंद्र सरकार आंख मूंदकर उनके सुझावों को मान रही है। इस अवसर पर बोलते हुए, सीएम ममता ने एक बार फिर केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर केंद्र सरकार के खिलाफ तीखा हमला भी किया।
यह भी पढ़ें - केंद्र के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना, BJP बोली- यह संविधान के खिलाफ, राजनीति से प्रेरित
Published on:
31 Mar 2023 08:51 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
