
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को तेजस एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। भुवनेश्वर से नई दिल्ली आ रही तेजस एक्सप्रेस का एक पहिया पटरी से उतर गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली तक हडकंप मच गया। रेलवे अधिकारी से लेकर इंजीनियर तक तत्काल मौके पर पहुंच गए और एक घंटे में तेजस को पटरी पर लाकर रवाना किया गया।
गनीमय यह रही कि यह घटना गाजियाबाद जंक्शन पर हुई। कहीं अगर यह घटना कहीं रास्ते में होती तो पूरा रेलवे ट्रैक ही जाम हो जाता। बताया जा रहा है कि जब ओडिशा के भुवनेश्वर से आ रही तेजस एक्सप्रेस के एक कोच का एक पहिया पटरी से उतर गया। इसके बाद एक के बाद एक कई पहिए पटरी से लटक गए।
पहियों के पटरी से बाहर आने की सूचना पर तत्काल ही तेजस ट्रेन को गाजियाबाद में ही रोक लिया गया। गाजियाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर इसकी मरम्मत की गई। इंजीनियरों ने डीरेल हुए दोनों कोच को अलग कर दिया और फिर ट्रेन को रवाना कर दिया। राहत की बात यह रही कि गाड़ी स्टेशन को पार कर रही थी उस समय गति कम थी। किसी भी यात्री को खरोंच भी नहीं आई।
Updated on:
07 Jun 2024 11:18 pm
Published on:
07 Jun 2024 11:17 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
