3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले सास करती रैकी फिर दामाद करता था हाथ साफ! पुलिस भी हैरान

Shocking News: पुलिस की जांच में सामने आया कि बिखारी के घर से एक लाख रुपये से अधिक की कीमत वाली एक केटीएम बाइक, 12 मोबाइल फोन और कई देशों के चांदी के सिक्के बरामद हुए।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anish Shekhar

Feb 05, 2025

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक भिखारी, जो वर्षों से लोगों से भीख मांगकर अपनी जिंदगी गुजार रहा था, के घर से पुलिस को एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। यह भिखारी दरअसल एक चोर गिरोह का हिस्सा था, जो चोरी करके अपनी तिजोरी भर रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया कि इस महिला के घर से एक लाख रुपये से अधिक की कीमत वाली एक केटीएम बाइक, 12 मोबाइल फोन और कई देशों के चांदी के सिक्के बरामद हुए। इन सिक्कों में से एक सिक्का ब्रिटिश राज के समय का था, जो ऐतिहासिक महत्व रखता था।

दामाद करने जाता था चोरी

गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि नीलम देवी नाम की यह महिला एक भिखारी थी, जो नियमित रूप से आवासीय इलाके में घर-घर जाकर सामान मांगती थी। हाल ही में उसने मच्छरदानी बेचने का काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन उसकी असली मंशा कुछ और ही थी। पुलिस ने बताया कि नीलम देवी का असली उद्देश्य सिर्फ भीख मांगना नहीं था, बल्कि वह चोरी के लिए लक्षित घरों की रेकी करती थी। इसके बाद, उसकी योजना के अनुसार, उसका दामाद चुटुक लाल रात के समय उन घरों में चोरी करने जाता था।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने नीलम देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दामाद चुटुक लाल फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। नीलम देवी ने पूछताछ में बताया कि उसके घर से जब्त किया गया सारा सामान उसके दामाद का था, लेकिन पुलिस का संदेह है कि चुराई गई केटीएम बाइक का उपयोग चोरी के लिए किया गया था। इसके अलावा, पुलिस ने जिन 12 मोबाइल फोन, नेपाल, अफगानिस्तान और कुवैत के सिक्कों, एक सोने की चेन और अन्य सोने के आभूषणों को बरामद किया, वह भी इसी गिरोह का हिस्सा थे।

गांव के एसपी, विद्या सागर ने इस मामले को लेकर कहा, "नीलम देवी का दामाद फरार है, और उसकी गिरफ्तारी से हम गिरोह के अन्य सदस्य तक भी पहुंच सकते हैं। हम यह भी जांच रहे हैं कि विदेशी सिक्के उसके घर तक कैसे पहुंचे।" नीलम देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दामाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।