राष्ट्रीय

तेलंगाना में ट्रक और बस की जबरदस्त भिड़ंत, चार की मौत 17 लोग घायल

Road accident: तेलंगाना के विकाराबाद जिले के पारिगी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत सीमेंट से भरे ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, 17 घायल हो गए।

less than 1 minute read
तेलंगाना ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर (फोटो- AI)

Road accident in Telangana: तेलंगाना के विकाराबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिले के पारिगी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सीमेंट से लदे एक ट्रक और निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

बस का अगला हिस्सा बुरी तरह हो गया क्षतिग्रस्त

पुलिस अधीक्षक के. नारायण रेड्डी (आईपीएस) ने बताया कि यह हादसा पारिगी क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार में आ रही बस और ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए विकाराबाद और हैदराबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग हो सकती है। दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था। जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

Published on:
20 May 2025 08:51 am
Also Read
View All

अगली खबर