23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिराग पासवान पर फिर भड़के चाचा पारस, बोले- सड़क पर बोलने वाले अपनी औकात समझें

एनडीए में शामिल दो नेताओं के बीच घमासान जारी है। ये दोनों नेता कोई और नहीं बल्कि पशुपति पारस और चिराग पासवान हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
chirag_paswan_pashupati_paras.jpg

एनडीए का कुनबा बिहार में एकजुट होने के बजाय बिखरता नजर आ रहा है। इस कारण आगामी आम चुनाव सत्तारूढ़ गठबंधन को परेशानी हो सकती है। दरअसल लोक जनशक्ति पार्टी (राष्ट्रीय) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने एक बार फिर से हाजीपुर सीट पर दावा ठोंकते हुए बिना नाम लिए रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के ईमानदार साथी हैं। हमसे हमारा हक कोई नहीं छीन सकता। हमशा सड़क पर बोलने वाले अपनी औकात समझें क्योंकि वो अपने क्षेत्र की जनता को धोखा दे रहे हैं।


जबतक जिंदा रहूंगा, एनडीए का साथ रहूंगा

अपने भतीजा पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा, "जबतक मैं जिंदा रहूंगा एनडीए गठबंधन के साथ रहूंगा। 2014 में बहुत नेता आए फिर गठबंधन में चले गए। 2019 में भी वही हाल रहा। ऐसे में क्या गारंटी है कि वो एनडीए गठबंधन में रहेंगे। उन लोगों का एनडीए गठबंधन से 36 का संबंध है। 3 इधर है, और 6 उधर है। हमारा संबंध भाजपा के साथ बहुत पुराना है। हम इस गठबंधन के ईमानदार साथी हैं। यहां लोकसभा की 40 सीटें हैं और हमारे पास 5 सांसद है। इसलिए हमारा हक कोई नहीं तोड़ सकता। जिसको जितना बोलना है, रोड पर बोलता रहे। अपनी औकात समझे। अपने गिरेबां में झांकें, तुम जहां से सांसद हो, क्यों छोड़ कर भाग रहे हो। क्यों वहां की जनता से धोखा कर रहे हो। ये विश्वासघात होगा।"