14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ANI का Twitter अकाउंट हुआ लॉक और सस्पेंड, वजह जानकार रह जाएंगे हैरान

ANI Twitter Account Suspended: भारत की सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसियों में से एक एएनआई का ट्विटर अकाउंट आज लॉक और सस्पेंड कर दिया गया है। इसके पीछे एक बड़ी ही अजीब सी वजह बताई गई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Apr 29, 2023

ani_twitter_account_suspended.jpg

ANI Twitter account suspended

भारत में सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसियों का ज़िक्र हो और एएनआई (ANI) का नाम न लिया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। एएनआई यानी कि एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल (Asian News International) भारत की सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसियों में से एक होने के साथ ही दुनियाभर में सबसे तेज़ न्यूज़ एजेंसियों में से भी एक है। एएनआई की वेबसाइट के साथ ही ट्विटर (Twitter) अकाउंट भी काफी ज़्यादा भरोसेमंद है। ज़्यादातर लोग इसकी तेज़ स्पीड के चलते एएनआई के ट्विटर अकाउंट को ही अपने न्यूज़ सोर्स के रूप में पसंद करते हैं। पर आज एएनआई के ट्विटर अकाउंट के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा।


ANI का Twitter अकाउंट हुआ सस्पेंड

एएनआई का ट्विटर अकाउंट आज सस्पेंड हो गया। इसे पहले लॉक किया गया और इसके बाद सस्पेंड। इस बात की जानकारी एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश (Smita Prakash) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के ज़रिए दी।

किस वजह से हुआ ANI का Twitter अकाउंट सस्पेंड?

एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस स्क्रीनशॉट में उन्हें एएनआई के लिए ट्विटर से मिला ईमेल दिखाया गया है। इस ईमेल के अनुसार एएनआई का ट्विटर अकाउंट इस वजह से सस्पेंड किया गया क्योंकि उनके अनुसार एएनआई के अकाउंट को चलाने वाले की उम्र 13 साल से कम है। स्मिता ने यह भी बताया कि पहले एएनआई का गोल्ड टिक हटाया गया और उसे ब्लू टिक से रिप्लेस किया गया। इसके बाद अकाउंट को लॉक कर दिया गया और फिर सस्पेंड।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ANI Twitter अकाउंट को 76 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं। एएनआई न्यूज़ एजेंसी की स्थापना 9 दिसंबर, 1971 को हुई थी और इसे चलते हुए 51 साल हो गए हैं।


स्मिता प्रकाश ने की अकाउंट को रिस्टोर करने की मांग

स्मिता प्रकाश ने अपने एक अन्य ट्वीट में ट्विटर इंडिया (Twitter India) और ट्विटर सपोर्ट (Twitter Support) से एएनआई के ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर करने की मांग भी की। साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि भी की कि एएनआई ट्विटर (#ANITwitter) की उम्र 13 साल से कम नहीं है।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग