29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ट्विटर’ पर DP में तिरंगा लगाने पर 6 मुख्यमंत्रीयों का ब्लू टिक गायब, PM मोदी का टिक बरकरार

Twitter: 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से सोशल मीडिया पर डीपी बदलकर हर घर तिरंगा अभियान को समर्थन देने की अपील की थी।

2 min read
Google source verification
 'Twitter', then blue ticks of 5 Chief Ministers disappeared

15 अगस्त को देश अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X (ट्विटर) प्रोफाइल की तस्वीर बदल कर तिरंगा लगा दिया। उन्होंने दूसरे नेताओं को भी ऐसा करने के लिए कहा। जिसके बाज कई राज्यों के मुख्यमंत्रीयों ने अपना DP बदला और जैसे ही उन्होंने अपना प्रोफाइल पिक्चर बदला उनका वेरिफिकेशन टिक गायब हो गया। हालांकि प्रधानमंत्री की टिक बरकरार रहा। आइए जानते है ऐसा क्यों हुआ और उन लोगों को फिर से कैसे वेरिफिकेशन टिक मिलेगा?

हर घर तिरंगा अभियान के तहत बदला DP

77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से सोशल मीडिया पर डीपी बदलकर हर घर तिरंगा अभियान को समर्थन देने की अपील की थी। इसके तहत सबसे पहले उन्होंने अपना प्रोफाइल पिक्चर बदला। पीएम मोदी ने रविवार (13 अगस्त) को अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा, 'हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में, आइए अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलते हैं और देश के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत और गहरा करने की दिशा में अपना सहयोग देते हैं’।


6 मुख्यमंत्रियों का ब्लू टिक गायब

प्रधानमंत्री मोदी के अपील के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपना प्रोफाइल पिक्चर बदला था। इसके बाद उनका वेरिफिकेशन मार्क चला गया।

इन मुख्यमंत्रियों के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का भी वेरिफिकेशन टिक हट गया है। जिन नेताओं को ब्लू टिक हटा है वह भी जल्द ही रिस्टोर हो जाएगा। दरअसल, पॉलिसी के मुताबिक अब एक्स मैनेजमेंट इन नेताओं की प्रोफाइल को फिर से रिव्यू करेगा। अगर सब कुछ गाइडलाइंस के तहत रहा तो इनके वैरिफिकेशन मार्क वापस आ जाएंगे।

पिछले साल शुरु हुआ था हर घर तिरंगा अभियान

आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 22 जुलाई को 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की थी। 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर प्रधानमंत्री ने अभियान शुरू किया था। प्रधानमंत्री के अपील का असर देखने को मिला था। पूरे देश में लोगों ने अपने घरों के बाहर छत पर और हर जगह तिरंगा फहराया था।

ये भी पढ़ें: BRO के कर्मचारी पत्नी के संग स्वतंत्रता दिवस के होंगे खास मेहमान, PM मोदी बनाएंगे रिकॉर्ड

Story Loader