17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजौरी मुठभेड़ में दो कैप्टन सहित चार सैन्यकर्मी शहीद, गोलीबारी जारी

Indian Army Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए है। इसमें दो कैप्टन सहित दो जवान शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
2_army_officers_2_soldiers_die_fighting_terrorists_in_jammu_and_kashmir.png

Indian Army Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए है। इसमें दो कैप्टन सहित दो जवान शामिल हैं। बुधवार सुबह से चल रही मुठभेड़ अभी भी जारी है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। जम्मू के राजौरी जिले के राजोरी के बाजीमाल इलाके में इस समय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल 63 ,जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बाजीमाल में पूरे इलाके घेर रखा है। दोनों तरफ ही से भीषण गोलीबारी जारी है। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों के घिरे होने की सूचना है। इससे पहले इस राजौरी मुठभेड़ में भारतीय सेना ने एक आतंकी मार गिराया था।

आतंकियों ने गोली की बौछार
राजौरी के कालाकोट इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों कैप्टन 63 राष्ट्रीय राइफल बताए जा रहे हैं। कैप्टन को गोली लगने के बाद जब शरीर वापस लाने के लिए जब 9 पैरा स्पेशल फोर्स की टीम जब आगे बढ़ी तो आतंकियों ने गोलियों की बौछार कर दी। इसमें तीन जवान बहुत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद ही एक मेजर और दो जवानों की शहादत हुई।

19 नवंबर को मिली थी आतंकियों की सूचना
भारतीय सेना की नाइट काप ने बताया है कि 19 नवंबर को कालाकोट गुलबर्गा जंगल में आतंकियों के होने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान 22 नवंबर को आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें वीर जवानों को खो दिया है।

बेरवी गांव में खाया था खाना
भारतीय सैन्य सूत्रों के अनुसार इन आतंकियों ने कालाकोट क्षेत्र के बेरवी गांव में तीन आतंकी एक स्थानीय के यहां आए थे। यहीं पर इन्होंने खाना भी खाया था। इसके बात ही जानकारी मिलते ही इस गांव में बड़े पैमाने पर सेना और पुलिस ने कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन किया।

यह भी पढ़ें :भारतीय वायुसेना को मिलेंगे आसमान के जंगबाज, 12 सुखोई-30 MKI के लिए एचएएल को टेंडर जारी किया