
Udhayanidhi stalin
Sanatan Dharm Row: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि के सनातन धर्म को लेकर दिये गये विवादित बयान पर घामासान बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में देश के 262 प्रतिष्ठित हस्तियों ने सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है। सीजेआई को भेजे गए पत्र में सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की गई है।
सनातन को लेकर उदयनिधि ने कही थी ये बात
दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने बीते दिनों सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हुए कहा था कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसको खत्म करने की जरूरत है. उदयनिधि ने कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं, बल्कि उनको खत्म ही कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: मंत्री उदयनिधि स्टालिन के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, सिर कलम करने की मिली थी धमकी
Updated on:
05 Sept 2023 02:30 pm
Published on:
05 Sept 2023 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
