21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UIDAI Circular: अब 14 दिसंबर तक मुफ्त अपग्रेड कर सकते हैं आधार, फिर बढ़ाई तारीख

Aadhaar Card Free Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने फिर से आधार कार्ड को मुफ्त अपग्रेड की सुविधा बढ़ा दी है। अब 14 दिसंबर 2023 तक बिल्कुल मुफ्त अपग्रेड कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
How to Update your Aadhaar Card in Free

How to Update your Aadhaar Card in Free

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने आधार कार्ड को मुफ्त अपग्रेड करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले किसी कोई अपडेट कराने के लिए आनलाइन 25 रुपए और आफलाइन 50 रुपए का शुल्क देना पड़ता था। अब 14 दिसंबर तक बिना किसी शुल्क आधार को अपडेट किया जा सकता है। पहले भी प्राधिकरण दो बार 14 जून और 14 सितंबर को तारीख बढ़ा चुका है।

भारत की तमाम सरकारी सुविधाओं का पूरा तंत्र ही आधार पर बेस हो चुका है। फिर चाहे वह चिकित्सा की बात हो या राशन की। हर चीज के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण कागजात बन गया है। 15 मार्च 2023 से यह सुविधा पूरी तरह से शुल्क से मुक्त है। अब कोई भी व्यक्ति myAadhaar Portal या फिर आधार सेंटर पर जाकर यह कार्य कर सकता है।

गौरतलब है कि दस साल बाद आधार कार्ड को कार्डधारक दस्तावेज के आधार पर इस कार्ड में परिवर्तन करा सकते हैं। इसे घर से भी किया जा सकता है और सेंटर पर जा कराया भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें :अब आप अपने Aadhar Card में फ्री में कर सकते हैं बदलाव, जानें कैसे ?


घर बैठे ऐसे करें आधार अपडेट