23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान चालीसा विवाद में जेल में बंद अमरावती सांसद नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, संजय राउत ने किया खुलासा

हनुमान चालीसा विवाद में जेल में बंद अमरावती की सांसद नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन सामने आया है. शिवसेना नेता संजय राऊत ने बताया कि नवनीत ने यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपए कर्ज लिए थे.

less than 1 minute read
Google source verification
navneet_rana_sanjay_raut.jpg

नई दिल्ली. एक्ट्रेस से सांसद बनी नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि यह खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सांसद नवनीत राणा का मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है। उसने जेल में मारे गए यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपए का कर्ज लिया था। लकड़ावाला को ED ने 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और उसके 'डी' गिरोह से संबंध थे.

शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कहा कि नवनीत राणा के साथ लकड़ावाला के लेन-देन की जांच नहीं हुई है. ED उनसे कब पूछताछ करेगी? कोई उसे बचाने की कोशिश कर रहा है। इससे साफ है कि हाल ही में महाराष्ट्र में हुई घटनाओं में अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन था. बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान करने वाली अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा इस समय जेल में बंद है.

जेल से ही उन्होंने लोकसभा स्पीकर को लिखे पत्र में महाराष्ट्र पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया था. उन्होंने पत्र में लिखा था कि उन्हें थाने में मांगने पर ही पानी नहीं दिया गया. यहां तक की बाथरूम की सुविधा भी नहीं दी गई. हालांकि उनके इस आरोपों का महाराष्ट्र पुलिस ने खंडन किया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय ने थाने का सीसीटीवी फुटेज शेयर कर बताया कि पुलिस ने उनके साथ कोई ज्यादती नहीं की. जारी किए गए सीसीटीवी फुटेज में थाने में पति के साथ बैठी सांसद नवनीत राणा चाय पीती नजर आ रही थी.