मणिपुर में कई विकास योजनाओं का अमित शाह ने किया उद्घाटन, बोले- आतंकवाद से मुक्त हुआ राज्य
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार 6 जनवरी को मणिपुर पहुंचे। उन्होंने यहां कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। राजधानी इंफाल में अमित शाह ने 120 फीट ऊंची पोलो खिलाड़ी की प्रतिमा 'मार्जिंग पोलो' का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने चुराचंदपुर जिले में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। साथ ही मोइरांग में INA मुख्यालय में 175 फीट लंबे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। मोइरांग में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद अमित शाह ने कहा कि हमने वादा किया था कि मणिपुर को आतंकवाद से मुक्त कराएंगे, आज मणिपुर पूर्णतया आतंकवाद से मुक्त होकर पीएम मोदी और बीरेन सिंह के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर चल रहा है। उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को भी धन्यवाद दिया।