29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की को सिपाही से फेसबुक पर हुआ प्यार, यूपी से पहुंची बिहार, फिर एसपी ने कराई शादी

Bihar News: उतर प्रदेश के बलिया की रहने वाली एक लड़की को बिहार के मुजफ्फरपुर में तैनात रेलवे पुलिस के सिपाही से फेसबुक पर प्यार हो गया।

2 min read
Google source verification
  UP girl fell in love with bihar police constable on facebook sp got her married


कहते हैं इश्क और मुस्क छिपाए नहीं छिपता, ये बात उस वक्त एक बार फिर से सच साबित हो गई, जब उतर प्रदेश के बलिया की रहने वाली एक लड़की को बिहार के मुजफ्फरपुर में तैनात रेलवे पुलिस के सिपाही से फेसबुक पर प्यार हो गया। बता दें कि लड़की सूबे की यूपी की राजधानी लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान उसकी और सिपाही की फेसबुक पर मुलाकात हुई और बातचीत शुरु हो गई। धीरे-धीरे ये सिलसिला प्याार में बदल गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

लेकिन सिपाही लगातार बहाना बनाता रहा। इसके बाद लड़की शुक्रवार को बलिया से रेलवे थाना मुजफ्फरपुर पहुंच गई। वहां जाकर उसने रेलवे के एसपी कुमार आशीष से शादी की गुहार लगाई। इसके बाद एसपी कुमार आशीष की पहल पर मेंस पुलिस एसोसिएशन के लोगों ने रेल थाना परिसर में स्थित मंदिर में शादी करवा दी। सोशल मीडिया पर प्यार के बाद रेलवे थाने में हुई यह शादी चर्चा में है।

मंदिर परिसर में कराई गई शादी

लड़की के गुहार लगाने के बाद एसपी डॉक्टर कुमार आशीष को उसने पूरी बात बताई। दोनों के प्यार को देखते हुए रेल एसपी के आदेश पर रेल सिपाही यूनियन के अधिकारियों ने शादी का इंतजाम किया। इसके बाद लड़की की शादी रेल थाने में विकास कुमार से करवाई गई। शुक्रवार को मंदिर और कोर्ट में भी दोनों की शादी विधि विधान से कराई गई।

सच्चे प्यार को देखते हुए कराई शादी- रूपनारायण यादव

वहीं, इस पूरे मामले पर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपनारायण यादव ने बताया कि हमारे यहां एक सिपाही जो ट्रेनिंग में है, उसका उत्तर प्रदेश के बलिया की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज लड़की एसपी से मिलने पहुंची थी। एसपी ने मामले को सुना और कहा कि दोनों के मामले में उचित कदम उठाया जाए। इसके बाद हम लोगों ने दोनों के सच्चे प्यार को देखते हुए थाने में ही शादी करवा दी।

ये भी पढ़ें: जिस नेता ने दी थी “15 मिनट वाली धमकी” बीजेपी विधायकों ने उसके सामने शपथ लेने से किया इंकार