9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वाराणसी में फोन चोरी, मुंबई से इंजीनियर ने खुद किया ट्रैक, पुलिस सस्पेंड

वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा आरती के दौरान महिला पर्यटक का आईफोन चोरी होने के बाद पुलिस की लापरवाही के बीच महिला ने खुद लोकेशन ट्रैक कराई, छापेमारी में 12 मोबाइल मिले और चौकी इंचार्ज सस्पेंड हुआ।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Jan 08, 2026

चोरी हुआ फोन मुंबई से इंजीनियर ने ढूंढा (AI Image)

उत्तर प्रदेश का वाराणसी सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह श्रद्धा नहीं, बल्कि पर्यटकों की सुरक्षा में पुलिस की लापरवाही है। अस्सी घाट पर मोबाइल चोरी की एक घटना ने न सिर्फ पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया, बल्कि एक महिला पर्यटक की सूझबूझ ने पूरे मामले की परतें खोल दीं हैं।

अस्सी घाट पर आरती के दौरान चोरी हुआ फोन

मुंबई के घाटकोपर इलाके की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकिता गुप्ता पिछले हफ्ते अपने परिवार के साथ वाराणसी घूमने आई थीं। अस्सी घाट पर शाम की गंगा आरती के दौरान भारी भीड़ का फायदा उठाकर एक चोर ने उनकी जेब से करीब डेढ़ से दो लाख रुपये कीमत का आईफोन चुरा लिया और मौके से फरार हो गया।

पुलिस की सुस्ती देख अंकिता ने लिया एक्शन

घटना के तुरंत बाद अंकिता ने भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, पुलिस की शुरुआती कार्रवाई से असंतुष्ट होकर उन्होंने खुद मोर्चा संभाल लिया। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर होने के कारण अंकिता ने फोन की लोकेशन ट्रैक करने का फैसला किया। दोस्तों की तकनीकी मदद से उन्होंने अपने चोरी हुए आईफोन की लोकेशन मंडुआडीह इलाके में एक घर के अंदर ट्रेस कर ली और इसकी जानकारी पुलिस को दी।

छापेमारी में मिले 12 मोबाइल

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापेमारी की। वहां से न सिर्फ अंकिता का आईफोन बरामद हुआ, बल्कि 12 अन्य चोरी हुए मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

पुलिस की लापरवाही पड़ी भारी

मामले के सामने आने के बाद डीसीपी काशी जोन गौरव सिंह ने पूरे मामले की आंतरिक जांच के आदेश दिए। जांच में अस्सी पुलिस चौकी इंचार्ज की गंभीर लापरवाही सामने आई, जिसके चलते उन्हें 4 जनवरी को ससपेंड कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और चोरी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।