
नए साल के अवसर पर केंद्र सरकार ने PhonePe, Paytm, Google Pay और यूपीआई के जरिए लेनदेन करने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है। मौजूदा समय में पान की दुकान से लेकर बड़ी - बड़ी जगहों पर ने इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। सभी लोग अब डिजिटल ट्रांजैक्शन पर निर्भर हो चुके हैं। अब यूपीआई पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार यूपीआई नियमों में कुछ परिवर्तन किया है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिलकर NPCI ने ट्रांजैक्शन की लिमिट को बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें कि यूपीआई पेमेंट के लिए पहले एक दिन 1 लाख रुपये की लिमिट सेट थी।
मर्चेंट यूपीआई ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज
इस बदलाव के अलावा, ऑनलाइन वॉलेट जैसे प्रीपेड ट्रांजैक्शन उपकरणों का उपयोग करके किए गए 2,000 रुपये से अधिक के कुछ व्यापारी यूपीआई लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत इंटरचेंज चार्ज भी लगेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन पेमेंट धोखाधड़ी के बढ़ते केसों को कम करने के लिए 2,000 रुपये से अधिक के पहले भुगतान के लिए चार घंटे की समय सीमा होगी, जिन्होंने पहले लेनदेन नहीं किया है। वहीं, जल्द ही UPI यूजर्स 'टैप एंड पे' सुविधा को एक्टिव कर सकेंगे। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल है।
Updated on:
08 Jan 2024 04:41 pm
Published on:
04 Jan 2024 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
