
लोकसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान में डीएमके सांसद टी आर बालू की एक टिप्पणी के बाद हंगाम खड़ा हो गया। दरअसल, संसद में डीएमके सांसद टीआर बालू ने केंद्र की ओर तमिलनाडु को धन वितरण में कथित भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार खासकर साइक्लोन मिचौंग के मद्देनजर राज्य को पर्याप्त समर्थन नहीं दिया है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन को अनफिट बता दिया। उनकी इस टिप्पणी के बाद सत्ता पक्ष के सदस्य खड़े होकर बालू के बयान का विरोध करने लगे।
[typography_font:14pt;" >कानून मंत्री ने किया विरोध
इसके बाद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बालू के बयान का विरोध किया और उनसे माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘"आप हमारे मंत्री को 'अयोग्य' नहीं कह सकते। अपने शब्द वापस लें...उन्हें रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए।"
संसदीय कार्य मंत्री ने लगाई फटकार
इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत सत्तापक्ष के कई सांसद खड़े होकर बालू का विरोध करने लगे। प्रह्लाद जोशी ने बालू को फटकार लगाते हुए कहा, "आप उन्हें अयोग्य कैसे कह सकते हैं? द्रमुक सरकार अयोग्य है! कांग्रेस अयोग्य है! आपने एक दलित मंत्री को अयोग्य कहा... वह पूरे एससी समुदाय का अपमान कर रहे हैं।"
Updated on:
06 Feb 2024 08:25 pm
Published on:
06 Feb 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
