28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप अनफिट हैं…लोकसभा में डीएमके सांसद के बयान के बाद मचा हंगामा, जानिए पूरा मामला

parliament uproar: मंगलवार को लोकसभा में उस वक्त हंगामा हो गया, जब डीएमके सांसद टीआर बालू ने प्रश्न पूछते वक्त केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन को सांसद बनने के लिए अनफिट बता दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
parliament uproar

लोकसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान में डीएमके सांसद टी आर बालू की एक टिप्पणी के बाद हंगाम खड़ा हो गया। दरअसल, संसद में डीएमके सांसद टीआर बालू ने केंद्र की ओर तमिलनाडु को धन वितरण में कथित भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार खासकर साइक्लोन मिचौंग के मद्देनजर राज्य को पर्याप्त समर्थन नहीं दिया है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन को अनफिट बता दिया। उनकी इस टिप्पणी के बाद सत्ता पक्ष के सदस्य खड़े होकर बालू के बयान का विरोध करने लगे।


[typography_font:14pt;" >कानून मंत्री ने किया विरोध

इसके बाद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बालू के बयान का विरोध किया और उनसे माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘"आप हमारे मंत्री को 'अयोग्य' नहीं कह सकते। अपने शब्द वापस लें...उन्हें रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए।"

संसदीय कार्य मंत्री ने लगाई फटकार

इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत सत्तापक्ष के कई सांसद खड़े होकर बालू का विरोध करने लगे। प्रह्लाद जोशी ने बालू को फटकार लगाते हुए कहा, "आप उन्हें अयोग्य कैसे कह सकते हैं? द्रमुक सरकार अयोग्य है! कांग्रेस अयोग्य है! आपने एक दलित मंत्री को अयोग्य कहा... वह पूरे एससी समुदाय का अपमान कर रहे हैं।"