31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC टॉपर IAS अतहर अमीर खान बने पिता, जानिए क्या है IAS टीना डाबी से कनेक्शन?

IAS Athar Aamir Khan:कुलगाम के कलेक्टर IAS अतहर अमीर खान पिता बन गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी साझा की है।

2 min read
Google source verification
IAS Athar aamir khan

जम्मू कश्मीर में कुलगाम के कलेक्टर IAS अतहर अमीर खान पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी डॉ.महरीन काजी ने एक बेटे को जन्म दिया है। अतहर 2015 बैच के आईएएस हैं। इन्हें आल इंडिया के दूसरी रैंक मिली थी। IAS अतहर अमीर खान ने 2022 में कश्मीर की ही रहने वाली डॉ.महरीन काजी से शादी की। डॉ.महरीन काजी चिकित्सक होने के साथ साथ इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं।


IAS अतहर अमीर खान ने डॉ.महरीन काजी के साथ बेटे होने की साझा तस्वीर पोस्ट की है। अतहर ने फोटो कैप्शन लिखते हुए कहा है​ कि ईश्वर ने हमें एक बेटे से नवाजा है। हम आपकी शुभकामनाओं और आर्शीवाद के लिए आपके आभारी हैं। इस पोस्ट पर लोग दंपत्ति को खूब बधाई दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले अतहर और महरीन ने ईद की फोटो भी शेयर की थी।


गौरतलब है कि IAS अतहर अमीर खान ने अपने बैच की ही UPSC टॉपर टीना डाबी से शादी की थी। यह शादी कुछ दिनों बाद टूट गई थी। इसके बाद टीना डाबी ने राजस्थान के आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे के शादी की थी। 2023 में उन्होंने भी एक बेटे का जन्म दिया था।

Story Loader