
जम्मू कश्मीर में कुलगाम के कलेक्टर IAS अतहर अमीर खान पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी डॉ.महरीन काजी ने एक बेटे को जन्म दिया है। अतहर 2015 बैच के आईएएस हैं। इन्हें आल इंडिया के दूसरी रैंक मिली थी। IAS अतहर अमीर खान ने 2022 में कश्मीर की ही रहने वाली डॉ.महरीन काजी से शादी की। डॉ.महरीन काजी चिकित्सक होने के साथ साथ इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं।
IAS अतहर अमीर खान ने डॉ.महरीन काजी के साथ बेटे होने की साझा तस्वीर पोस्ट की है। अतहर ने फोटो कैप्शन लिखते हुए कहा है कि ईश्वर ने हमें एक बेटे से नवाजा है। हम आपकी शुभकामनाओं और आर्शीवाद के लिए आपके आभारी हैं। इस पोस्ट पर लोग दंपत्ति को खूब बधाई दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले अतहर और महरीन ने ईद की फोटो भी शेयर की थी।
गौरतलब है कि IAS अतहर अमीर खान ने अपने बैच की ही UPSC टॉपर टीना डाबी से शादी की थी। यह शादी कुछ दिनों बाद टूट गई थी। इसके बाद टीना डाबी ने राजस्थान के आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे के शादी की थी। 2023 में उन्होंने भी एक बेटे का जन्म दिया था।
Updated on:
20 Jun 2024 01:55 pm
Published on:
20 Jun 2024 01:54 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
