30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंडः चमोली हादसे में एक और मौत, आंकड़ा पहुंचा 16, हेलीकॉप्टर से AIIMS लाए गए घायल, मिलने पहुंचे CM

Uttarakhand Chamoli Transformer Explosion: उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां करंट लगने से 6 पुलिसकर्मी सहित 16 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग झुलस गए हैं।

2 min read
Google source verification
उत्तराखंडः चमोली में करंट लगने से 6 पुलिसकर्मी सहित 15 लोगों की मौत

उत्तराखंडः चमोली में करंट लगने से 6 पुलिसकर्मी सहित 15 लोगों की मौत

Uttarakhand Chamoli Transformer Explosion: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर ट्रांसफार्मर ब्लास्ट के बाद करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग झुलस गए हैं। मरने वाले में 6 पुलिसकर्मी हैं। इस हादसे के बाद अफरातफरी की स्थिति है। कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दे दिए है। इधर स्थानीय पुलिस के वरीय अधिकारी सहित अन्य लोग राहत-बचाव कार्य में लगे हैं। दूसर ओर इस हादसे के बाद उर्जा निगम के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क उठा है।

चमोली हादसे के घायलों से मिलने पहुंचे सीएम

हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से ऋषिकेश एम्स लाया गया है। हेलीकॉप्टर के जरिए घायलों को एम्स लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों से मिलने पहुंचे। इससे पहले वो चमोली जाने के लिए भी निकले थे।

लेकिन खराब मौसम के कारण सीएम चमोली नहीं जा सके। ऐसे में अब वो ऋषिकेश एम्स पहुंच कर घायलों का हाल जान रहे हैं। उन्होंने मामले में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश भी दे दिया है। इधर गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैंने सीएम से बात की है। सभी घायलों के समुचित इलाज का प्रबंध करने को कहा है।


घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

मिली जानकारी के मुताबिक चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाने की वीडियो शेयर की है।


पुलिस इंस्पेक्टर की भी गई जान

देहरादून के ADG लॉ &ऑर्डर वी. मुरुगेसन ने कहा कि करंट लगने से 15 लोगों की मृत्यु की सूचना मिल रही है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड भी हादसे का शिकार हुए हैं। जांच जारी है।


कैसे हुआ हादसा

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार यह हादसा अलकनंदा नदी के तट पर स्थित नमामि गंगे प्रोजेक्ट की एक साइट पर ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट के कारण हुआ। ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट के बाद लोहे की फेसिंग में करंट फैल गई। जिसके संपर्क में आने से इतने लोगों की मौत हो गई। जबकि कई झुलस गए। जबकि स्थानीय विधायक ने बताया कि प्रोजेक्ट साइट पर आज सुबह बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। इस फेस को दोबारा जोड़ते ही करंट फैल गया। पॉवर कॉरपोरेशन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।