8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सैलानियों को सबसे ज्यादा भाता है उत्तराखंड का ये गांव, सर्वश्रेष्ठ टूरिस्ट विलेज से किया गया सम्मानित

India best tourist village: पर्यटन मंत्रालय ने द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 795 गांवों ने आवेदन किया था। जिसमें सबसे सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में उत्तराखंड के मुनस्यारी से सटे सरमोली गांव को चुना गया है।  

2 min read
Google source verification
sarmoli village uttarakhand

sarmoli village uttarakhand

India best tourist village: देवभूमि के नाम से मशहूर उत्तराखंड में हर साल लाखों सैलानी घुमने के लिए पहुंचते हैं। जिसकी वजह से यहां हजारों लोगों को रोजगार मिला है। उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पिथौरागढ़ जिले के सरमोली गांव को देश में सर्वश्रेष्ट पर्यटन वाले गांव का दर्जा दिया गया है। बुधवार को पिथौरागढ़ के सरमोली गांव को नयी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय की तरफ मल्लिका विर्दी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार में एक स्वर्ण पदक और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है।

795 गांवों में से सरमोली को चुना गया पहला

पर्यटन मंत्रालय ने द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 795 गांवों ने आवेदन किया था। जिसमें सबसे सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में उत्तराखंड के मुनस्यारी से सटे सरमोली गांव को चुना गया है। पिथौरागढ़ के जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने बताया कि 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के दिन मल्लिका विर्दी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

2016 से अब तक 50 लाख से ज्यादा की हुई कमाई

बता दें कि विर्दी ने ही मुनस्यारी सब डिवीजन में सरमोली में एक गैर सरकारी संगठन हिमालयन आर्क के माध्यम से 2016 में ग्राम पर्यटन को बढ़ावा देने की कवायत शुरू की थी। मीडिया से बात करते हुए वर्दी ने कहा, 'देश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में पुरस्कार मिलना सरमोली के सभी निवासियों खास तौर से समुदाय आधारित पर्यटन में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए सम्मान की बात है। ' उन्होंने आगे कहा कि सरमोली में होम स्टे में साल 2016 से अब तक 700 से ज्यादा टूरिस्ट आ चुके हैं। जिसकी मदद से गांव वालों ने 50 लाख से ज्यादा की आमदनी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: इंफाल में फिर भड़की हिंसा, डीसी दफ्तर में तोड़फोड़, 2 गाड़ियों में लगाई आग