30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड में भारी बारिश …ऋषिकेश में खतरे के निशान से बहुत ऊपर बह रही गंगा, SDRF ने 1 गर्भवती महिला समेत 6 को किया रेस्क्यू

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड के ऋषिकेश मेंं गंगा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है। गंगा नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम ने एक गर्भवती महिला समेत 6 लोगों को रेस्क्यू किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Uttarakhand Weather Alert

Uttarakhand Weather Alert

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही जैसा मंजर हो गया है। कई इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। भारी बारिश के चलते सभी नदियां उफान पर हैं। जबकि ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान से बहुत ऊपर बह रही है।

CM धामी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश के बीच जिलाधिकारियों से फोन पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने आज देहरादून, पौडी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश / गरज के साथ बिजली गिरने और बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बारिश होने की संभावना जताई है।

SDRF ने गर्भवती महिला समेत 6 लोगों को किया रेस्क्यू

उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। SDRF ने देहरादून जिले के रायवाला से सोंग नदी के उफान के कारण डूबे एक घर से एक गर्भवती महिला सहित छह लोगों को रेस्क्यू किया है। गर्भवती महिला को स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

देहरादून डिफेंस कॉलेज की इमारत गिरी

भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड के मालदेवता में एक स्कूल, देहरादून डिफेंस कॉलेज की इमारत ढह गई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। देहरादून डिफेंस कॉलेज गढ़वाल हिमालय की तलहटी में स्थित है। IMD ने राज्य के छह जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी भी की है।