20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड के सभी श्रम​वीरों को मिलेगा एक लाख रुपए, बनाया जाए बाबा बौखनाग का मं​दिर

India's Uttarakhand tunnel rescued : उत्तराखंड उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में सभी श्रमवीरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। इन सभी को चिन्यासीसौंड अस्पताल ले जाया गया हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
uttrakhand_uttarkashi_silkyara_tunnel_.png

बाबा बौखनाग की पूजा करते मुख्यमंत्री धामी

India's Uttarakhand tunnel rescued : उत्तराखंड उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में सभी श्रमवीरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। इन सभी को चिन्यासीसौंड अस्पताल ले जाया गया हैं। इस समय सभी मजदूर चिकित्सकों की निगरानी में हैं। इन्हें 48 घंटे तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद इन सभी की मुलाकात परिजनों से होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बचाव अभियान में लगी सभी एजेंसियों का धन्यवाद किया है। इसके साथ ही इस अभियान में शामिल अंतरराष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स और क्रिस कूपर का भी आभार व्यक्त किया है।


सभी को एक लाख रुपए
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी 41 श्रमवीरों को स्वस्थ होने पर एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने को एलान किया है। इसके साथ ही अस्पताल में इलाज पूरा खर्च सरकार उठाएगी। सभी प्रदेशों तक घर जाने तक की पूरी व्यवस्था भी सरकार ही करेगी। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

बनाया जाएगा बाबा बौखनाग का भव्य मंदिर
मुख्यमंत्री धामी ने बचाव अभियान सफल होते ही बाबा बौखनाग का सिलक्यारा में भव्य मंदिर बनाए जाने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल आए हैं। ग्रामीणों ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की मांग उठाई है। इसे देखते हुए जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की महाभारत के ये हैं पांडव, बचाव अभियान से दी श्रमवीरों को नई जिंदगी