23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुफ्तखोरी की संस्कृति को खत्म करने के प्रस्ताव पर वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- बुझ रहे ‘उज्जवला के चूल्हे’

BJP के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने 'देश में राजनीतिक दलों के द्वारा मुफ्त उपहार देने की प्रथा पर अंकुश लगाने' के लिए शून्यकाल नोटिस दिया है, जिसको लेकर BJP सांसद ने अपनी ही पार्टी के सांसद पर ट्वीट करके हमला किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को लेकर भी सरकार को निशाने में लिया है।

2 min read
Google source verification
varun-gandhi-surrounded-bjp-on-the-proposal-to-end-culture-of-freebies-saying-ujjwala-ke-chulhas-are-being-extinguished.jpg

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से BJP के सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक शून्यकाल नोटिस को लेकर निशाना साधा। दरअसल संसद के इस
मानसून सत्र में सुशील कुमार मोदी ने 'देश में राजनीतिक दलों के द्वारा मुफ्त उपहार देने की प्रथा पर अंकुश लगाने' के लिए शून्यकाल नोटिस दिया है, जिसमें इसको लेकर चर्चा होगी है। इसी बात को लेकर BJP सांसद वरुण गांधी ने सुशील कुमार मोदी के साथ ही अपनी सरकार पर जमके हमला बोला।

सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा सुशील मोदी ने आज सदन में ‘मुफ्तखोरी की संस्कृति’ खत्म करने पर चर्चा का प्रस्ताव रखा है, लेकिन जनता को मिलने वाली राहत पर उंगली उठाने से पहले हमें अपने गिरेबां में जरूर झांक लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा क्यों न चर्चा की शुरूआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन सहित अन्य सुविधाएं खत्म करने से हो?


बुझ रहे 'उज्जवला के चूल्हे'

सांसद वरुण गांधी ने एक और ट्वीट करते हुए LPG पर बंद हुई मिलने वाली सब्सिडी को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि पिछले 5 सालों में 4.13 करोड़ लोग LPG के एक सिलेंडर का खर्च नहीं उठा पाए। वहीं 7.67 करोड़ लोगों ने केवल एक बार ही LPG सिलेंडर लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें व न के बराबर सब्सिडी के साथ गरीबों के 'उज्जवला के चूल्हे' बुझ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए पूछा “स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” देने के वादे क्या ऐसे पूरे होंगे?


पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय रिपोर्ट को किया शेयर

वरुण गांधी ने 'उज्जवला के चूल्हे' को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एक रिपोर्ट शेयर की, जिसमें 2017-18 से लेकर 2021-22 तक देश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत LPG सिलेंडर लेने के आकड़े बताए गए हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 21 मई 2022 से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों ने 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर में 200 रुपए सब्सिडी दी जाएगी। इसके साथ ही फाइनेंशियल ईयर में 12 सिलेंडर दिए जाएंगे।