
VP Jagdeep Dhankar (Courtesy: ANI)
Vice President, Jagdeep Dhankhar Resigns: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया। यह इस्तीफा संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) के पहले दिन आया, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। धनखड़ के इस अप्रत्याशित फैसले के बाद अब सवाल उठ रहा है कि अगला उपराष्ट्रपति (Vice President) कौन होगा और इसका चयन कैसे होगा? आइए, इसकी पूरी प्रक्रिया को समझते हैं।
जगदीप धनखड़ ने 11 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। अपने पत्र में उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और चिकित्सकीय सलाह मानना अब अनिवार्य हो गया है।" उनके इस्तीफे ने न केवल राजनीतिक हलकों में चर्चा को जन्म दिया है, बल्कि विपक्षी दलों ने इसके पीछे अन्य कारणों की अटकलें भी लगाई हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "यह पूरी तरह अप्रत्याशित है, और मामला सिर्फ स्वास्थ्य तक सीमित नहीं लगता।"
धनखड़ के इस्तीफे के बाद अगले उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। एक भाजपा नेता के अनुसार, "पार्टी एक ठोस और निर्विवाद व्यक्ति को चुनेगी जो राज्यसभा को प्रभावी ढंग से संचालित कर सके।" जनता दल (यूनाइटेड) के हरिवंश नारायण सिंह का नाम भी संभावित उम्मीदवारों में लिया जा रहा है, जो वर्तमान में राज्यसभा के उपसभापति हैं और धनखड़ की अनुपस्थिति में सभापति की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
भारत के संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार, उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें लोकसभा (543 सदस्य) और राज्यसभा (245 सदस्य, जिसमें 12 मनोनीत सदस्य शामिल हैं) के सभी सदस्य वोट डालते हैं। यह प्रक्रिया इन चरणों में होती है:
धनखड़ के इस्तीफे के बाद, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह अस्थायी रूप से सभापति की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। संविधान में कार्यवाहक उपराष्ट्रपति का कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए नया उपराष्ट्रपति चुने जाने तक यह व्यवस्था रहेगी।
धनखड़ का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, जिसके कारण नीतीश कुमार जैसे नामों की चर्चा जोरों पर है। हालांकि, कुछ विश्लेषकों का मानना है कि नीतीश इस दौड़ में नहीं हैं। विपक्षी नेताओं, जैसे कपिल सिब्बल और इमरान मसूद, ने इस्तीफे के समय पर सवाल उठाए हैं, खासकर यह देखते हुए कि धनखड़ पूरे दिन संसद में सक्रिय थे। दूसरी ओर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने धनखड़ के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों को याद करते हुए उनके स्वास्थ्य की कामना की।
Updated on:
22 Jul 2025 03:19 pm
Published on:
22 Jul 2025 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
