6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा ने NDA सांसदों का आज का डिनर किया कैंसिल, सामने आई बड़ी वजह

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों के लिए तीन दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में पंजाब की स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रात अपने आवास पर होने वाले डिनर को रद्द कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Sep 06, 2025

Vice President Election

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले खास डिनर (X)

Vice President Election 2025 Date: पंजाब और अन्य राज्यों में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) की स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आज रात अपने आवास पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के डिनर को रद्द कर दिया है।

इस वजह से किया कैंसिल

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि जेपी नड्डा ने इस आपदा को देखते हुए डिनर रद्द करने का फैसला लिया, ताकि पार्टी और एनडीए का ध्यान प्रभावित लोगों की सहायता पर केंद्रित रहे। इसके बजाय, पार्टी नेताओं और सांसदों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में राहत कार्यों में सहयोग करें और प्रभावित लोगों तक आवश्यक सहायता पहुंचाएं। पंजाब में बाढ़ की स्थिति विशेष रूप से गंभीर है, जहां एनडीआरएफ, सेना और बीएसएफ की टीमें बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।

7 सितंबर को डिनर

  • रविवार (7 सितंबर) को सांसद संसद भवन के जीएमसी बालयोगी सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेंगे। इस कार्यशाला में पार्टी के प्रमुख मुद्दों, नीतियों और रणनीतियों पर चर्चा होने की संभावना है।

8 सितंबर को वर्कशॉप का आयोजन

सोमवार (8 सितंबर) को एक और तीन घंटे की वर्कशॉप आयोजित होगी, जिसके बाद सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रात्रिभोज में शामिल होंगे। इस रात्रिभोज में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अन्य सांसद भी मौजूद रहेंगे, जो गठबंधन की एकता को दर्शाएगा।

9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव

इन आयोजनों के बाद, मंगलवार (9 सितंबर) को एनडीए सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेंगे। इस व्यस्त कार्यक्रम के जरिए भाजपा न केवल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है, बल्कि गठबंधन के भीतर समन्वय और एकजुटता को भी मजबूत कर रही है।