30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौतम सिंघानिया मसले में सामने आए विजयपत सिंघानिया, बोले – ‘मुझे सड़क पर देखकर उसे अच्छा लगता है’

गौतम सिंघानिया और पत्नी नवाज मोदी को लेकर चल रहे विवाद के बीच पिता विजयपत सिंघानिया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि मुझे सड़क पर देखकर उसे खुशी मिलती होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
vijaypath_singhania_axlsdjkwd.jpg

देश के दिग्गज बिजनेस गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के बीच चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच अब इस मामले में विजयपत सिंघानिया बड़ा बयान सामने आया है।जिसमें उन्होंने अपने बेटे गौतम सिंघानिया पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'मुझे सड़क पर देखकर गौतम को खुशी मिलती है।'

मै बहु नवाज का साथ दूंगा

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि उसने उसने पहले मुझे घर से बाहर निकाला। अब पत्नी को भी बाहर फेंक दिया। वह कैसा आदमी है। यदि नवाज मेरे पास मदद के लिए आई तो मैं उसका साथ दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि गौतम सिंघानिया मुझे सड़क पर देखकर खुश होंगे। उन्होंने आगे कहा कि गौतम सिंघानिया पत्नी नवाज को कभी संपत्ति का 75 फीसदी नहीं देगा।


75 फीसदी संपत्ति की मांग

गौरतलब है कि दिवाली के दिन गौतम सिंघानिया के घर में एक पार्टी का आयोजन था, जिसमें कथित तौर पर अपनी पार्टी को इंट्री नहीं दी। जिसके बाद उनकी पत्नी ने तलाक लेने की बात कही है। इस दौरान पत्नी नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया से संपत्ति का 75 फीसदी मांग की थी। उन्होंने कहा था कि ये संपत्ति उनकी दो बेटिंयों के लिए मांग रही हैं। जिस पर गौतम भी सहमत हो गए थे।हालांकि उन्होंने परिवार की संपत्ति की देखभाल और हस्तांतरण करने के लिए एक फैमली ट्रस्ट की बात कही है। इस ट्रस्ट के पास परिवार की संपत्ति का पूरा ब्योरा और मालिकाना अधिकार होगा और गौतम सिंघानिया एकलौती ट्रस्टी होंगे। हालांकि उनकी मृत्यु के बाद परिवार के लोगों को वसीयत की अनुमति होगी।