20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी की समस्या, जल भराव से हुई मौत के ख़िलाफ़ ग्रामीणों का प्रदर्शन, चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी बोले- नहीं सुधरे नेता, अफ़सर तो सिखाएंगे सबक

-ग्रामीणों में भारी ग़ुस्से को देखते हुए चीफ इंजीनियर ने आकर मांगी माफी

2 min read
Google source verification
Villagers protest against water problem deaths due to water logging Chaudhary Surendra Solanki said Leaders have not improved officers will teach a lesson

अनुराग मिश्रा! नई दिल्ली: दिल्ली देहात के गांव शाहबाद, मोहम्मदपुर, पोचनपुर, पालम, अमराई ,बागडोला के अलावा आसपास की कई कॉलोनी में पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। इसके अलावा दिल्ली में जगह जगह हो रहे जल भराव और उसकी वजह से हो रही मौत को लेकर पूरी दिल्ली में बड़ी नाराज़गी है । एड़ी परेशानियों और जल भराव से हो रही मौतों के विरोध में पालम 360 के गांवों के लोगों ने बड़ा प्रदर्शन किया ।

दिल्ली देहात के गांव के किसान और कई कॉलोनी के प्रधान द्वारका सेक्टर 20 स्थित दिल्ली जल बोर्ड के बूस्टर पंपिंग स्टेशन के कमांड टैंक पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। पीने के पानी और सड़क पर जमा हुए बारिश के पानी की समस्या को लेकर यहां पर जमकर नारेबाजी और मटका फोड़कर विरोध किया। प्रदर्शन की अगुवाई पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने किया।

चौ सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि गांव में और कॉलोनी में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। गाँव व कॉलोनियों के अंदर सीवर ओवरफ्लो हो रही है। जिससे कई लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। चौधरी सोलंकी ने विरोध प्रदर्शन करने आए लोगों के बीच बोलते हुए कहा कि लोगों की जान जा रही है इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ज़िम्मेदार है। सीवरों की सफ़ाई नहीं हो रही है और लगातार  इसको लेकर के हम लोग डिमांड करते रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

चौधरी सोलंकी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के ग्रामीणों ने देश के लिए काफ़ी योगदान दिया है हमारी ज़मीन कौड़ियों के भाव ले ली गई शहरीकरण के नाम पर गांवों को स्लम बनाकर छोड़ दिया गया है जल बोर्ड के अधिकारियों को दूसरे डिपार्टमेंट के अधिकारियों गाँव की सुनने को तैयार नहीं है गाँव वालों के फ़ोन उठाने को तैयार में अब ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जल बोर्ड के चीफ इंजियार प्रदर्शन के बाद पंचायत से मिले और माफी मांगते हुए एक सप्ताह के अंदर समस्या दूर करने का आश्वासन दिया।

मंच का संचालन कर्मवीर टायसन पोचनपुर ने किया। प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी पहुंचकर विरोध में हिस्सा लिया। इस दौरान अलग-अलग गांव और कालोनी से आए सुखबीर ,जगबीर सोलंकी, रमेश जैन,राजबाला,संध्या सिंह,अर्चना,धर्मपाल भारद्वाज,सुनील शर्मा,ओम प्रकाश,कृष्ण सहरावत, चंद्रभान ,सुरेश यादव ने भी अपनी बात कही।