31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP 2025 में मुझे मुख्यमंत्री बनाने को तैयार है, बिहार के इस नेता ने दिया बड़ा बयान

Bihar News: नवादा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के एक नेता ने दावा किया कि अपनी गलती स्वीकार करते हुए BJP मुझे 2025 के लिए CM का कैंडिडेट बनाने को तैयार है।

less than 1 minute read
Google source verification
ms_1.jpg

Mukesh Sahni On BJP: बिहार के राजनीति में इनदिनों सियासी पारा काफी हाई है। एक तरफ RJD खेमे में ठाकुर-ब्राह्मण को लेकर विवाद जारी है तो दूसरी ओर महिला आरक्षण को लेकर अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर हर जगह चर्चा हो रही है। इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी 100 दिवसीय निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा को लेकर बिहार भ्रमण में निकले हैं। इसी दौरान के एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने दावा किया, "बीजेपी अपनी गलती स्वीकार करते हुए मुझे 2025 के लिए CM का उम्मीदवार बनाने को भी तैयार है। लेकिन मैंने साफ लहजे में भाजपा को संदेश दे दिया कि मुझे अपनी झोपड़ी का बादशाह बने रहना मंजूर है, आपके महल का नौकर नहीं बनूंगा।"

सबने बस निषादों को छला है

इस संबोधन में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने आगे कहा कि अब तक सभी पार्टियों ने निषाद एवं निषाद के उपजातियां को धोखा देने का काम किया है। हर बार हमें छला जा रहा हैं। लेकिन बहुत हुआ, अब निषाद समाज किसी नेता या पार्टी के झांसे में नहीं आने वाला है। हमारे हर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर निषाद समाज के लोगों को जागरूक करने की मुहिम चला रहे हैं। आने वाला समय हमारा होने वाला है।

हमारी भागीदारी 15 प्रतिशत है

'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से पहचान बनाने वाले मुकेश सहनी ने कहा, "आज हमारे पास वोट की ताकत है। राज्य में निषादों का वोट बैंक 15 प्रतिशत है। अब हम 1990 वाले नहीं 2023 वाले निषाद हैं जो अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए संकल्प ले चुके हैं। आज लोकतंत्र में वही राजा बनेगा जिसके पास वोट है।"

Story Loader