23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM फडणवीस का ऐलान, विरार हादसे के परिजनों को सरकार देगी 5-5 लाख रुपए

Maharashtra Building Collapse: विरार में हुए भीषण हादसे के पीड़ितों के लिए CM देवेंद्र फडणवीस ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
cm fadnavis

विरार हादसे में 5 लाख की आर्थिक मदद (ANI)

Vasai Ramabai Apartment Collapse: महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने विरार में हुए भीषण हादसे के पीड़ितों के लिए तत्काल आर्थिक सहायता की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगी। इसके अलावा, हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज का पूरा खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

आर्थिक सहायता का आश्वासन

सीएम फडणवीस ने गुरुवार को इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, "विरार हादसा बेहद दर्दनाक है। हम पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ हैं। सरकार हर संभव सहायता सुनिश्चित करेगी।" उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि राहत कार्यों में कोई कमी न रहे और घायलों को तुरंत बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

हादसे की जांच के आदेश

हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बचाव और राहत कार्य शुरू किए। सीएम ने यह भी आश्वासन दिया कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, ताकि इसके कारणों का पता लगाया जा सके।

सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास जारी

विरार में हुए इस हादसे ने पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ा दी है। सरकार ने पीड़ित परिवारों तक सहायता राशि शीघ्र पहुंचाने और प्रभावितों की हरसंभव मदद करने का वादा किया है।