30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

INDIA गठबंधन में दरार की खबरों के बीच कांग्रेस का बड़ा बयान, आने वाले चुनाव में…

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी में इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Google source verification
india_alliance.jpg

बीजेपी के सभी नेताओं में काफी पहले से यह कहना शुरू कर दिया था कि ये जो इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां अभी साथ आने का नाटक कर रही है, लेकिन चुनाव आते-आते एक दूसरे से लड़ने लगेगी। उनकी यह भविष्यवाणी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सही होती दिख रही है। इस गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों में बयानबाजी का दौर जारी है। मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच शुरु हुई तल्खी तो अब विकराल रूप ले चुकी है। अखिलेश यादव ने खुलेआम अपने एक बयान में कांग्रेस को चालू पार्टी कह दिया। इससे पहले आप भी गठबंधन को लेकर सख्त बयान दे चुकी है। अब गठबंधन में मचे घमासान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है।

गठबंधन क्यों बना ?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पहले आप ये समझिए कि इंडिया गठबंधन क्यों बना? लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी को 31.8 फ़ीसदी मत मिला था और उन्होंने सरकार बना ली। फिर 2019 में भी उनकी पार्टी को लगभग 37% वोट मिला और उन्होंने सरकार बना ली। काफी सोच विचार कर हम लोगों ने ये गठबंधन इसलिए बनाया है कि बाकी बचे 60% वैसे लोग जो बीजेपी के खिलाफ वोट करते है उनको एक साथ इकट्ठा करें और लोकसभा चुनाव 2024 में मतों का बंटवारा न हो।

यह भी पढ़ें: कौन हैं हीरालाल सामरिया जो बने हैं मुख्य सूचना आयुक्त

लोकसभा चुनाव के लिए है इंडिया गठबंधन

आगे प्रमोद तिवारी ने साफ कर दिया कि यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया है। इस गठबंधन का एकमात्र उद्देश्य अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकना है। आगे उन्होंने बताया कुछ मुद्दे हैं, उन पर साथ बैठकर बातचीत होगी। हम सब मिलकर लड़ेंगे और आने वाले दिनों में सीट शेयरिंग पर भी चीजें सुलझ जाएंगी।

यह भी पढ़ें: AAP MLA को ED ने किया अरेस्ट, 40 करोड़ के कर्जे की चल रही जांच
लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे

प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन में भी कई दल शामिल हैं। वहां भी कुछ बातों पर सब सहमत नहीं होते होंगे, अलग-अलग स्वतंत्र विचार तो आते ही रहते हैं। जब बहुत दल मिलकर गठबंधन बनाते हैं तो वहां कुछ ना कुछ लगा रहता है। इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमारा इंडिया गठबंधन एक साथ है और आने वाला चुनाव हम साथ लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: NDA गठबंधन के लिए अच्छी खबर, इस पार्टी ने BJP के साथ आने का किया ऐलान

Story Loader