8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Weather Alert: भारी बारिश को लेकर हिमाचल में रेड तो केरल में येलो अलर्ट, IMD ने बताया 19 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम

Weather Alert: पिछले कुछ दिनों से समूचे देश में मानसून सक्रिय है, जिस वजह से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से पहाड़ी राज्यों में स्थिति बेहद खराब हो गई है। कई जगहों से पहाड़ दरकने की खबर आ रही है, जबकि कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बताया है कि 19 जुलाई तक मौसम का हाल कैसा रहेगा और कितनी बारिश होगी।

2 min read
Google source verification
 भारी बारिश को लेकर हिमाचल में रेड तो केरल में येलो अलर्ट, IMD ने बताया 19 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम

भारी बारिश को लेकर हिमाचल में रेड तो केरल में येलो अलर्ट, IMD ने बताया 19 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम

Weather Alert: देश के अधिकांश राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो रही है। हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार, गुजरात और असम के कई इलाकों में तो लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को अच्छी बारिश हुई। इससे सड़कें पानी में डूब जाने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि रविवार को भी यहां तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं हिमाचल और केरल में आफत वाली भारी बारिश के चलते रेड और येलो अलर्ट जारी किये गए हैं। उल्लेखनीय है कि देश के कुछ हिस्सों में बारिश की रफ्तार कुछ कम हुई है तो कई इलाकों में तीव्रता में कोई कमी नहीं आई है।


हिमाचल में रेड अलर्ट, सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करने को कहा

हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में 8 और 9 जुलाई को बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 10 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। बता दें कि पूरे प्रदेश में 14 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

7 जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट

आज शनिवार को जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, शिमला, सोलन, सिरमौर व लाहौल-स्पीति के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। उधर, रेड अलर्ट को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी लोगों को मैसेज के जरिये अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है।


केरल में अगले चार- पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट

IMD ने अगले चार से पांच दिनों के लिए केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि केरल के कन्नूर जिले के तालिरपरम्बा में 10 CM, कोंकण एवं गोवा और रत्नागिरी जिले में 14 CM और रायगढ़ में 13 CM बारिश दर्ज की गई है।

UP में रिकॉर्ड बारिश

काफी लंबा इंतजार कराने के बाद इस वर्ष मानसून में अलग-अलग रंग दिखाए हैं। जून में हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिली, लेकिन जुलाई के पहले हफ्ते में हुई झमाझम बारिश से मानसून के नए रिकार्ड बना डाले। राज्य में इस वर्ष बीते 50 वर्षों की औसत वर्षा से 35% अधिक बारिश दर्ज की गई है। समूचे देश में अब तक छह फीसद अधिक बारिश रिकार्ड हुई है। बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक एक जून से ही मानसूनी माह माना जाता है।

19 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक सप्ताह के पहले भाग के दौरान देशभर में हल्की से मध्यम बारिश होने और उसके बाद दक्षिणी राज्यों में इसमें कमी आने की संभावना जताई है। गुजरात में 19 जुलाई तक राज्य में माध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

अगले सप्ताह के शुरुआत के दौरान कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 19 जुलाई तक उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है।

मध्य भारत में इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मणिपुर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।