राष्ट्रीय

Weather Alert: आफत बनकर बरस रहे बादल, देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने प्रदेश का हाल

Weather Alert: भारतीय मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि नदी, तालाब और कच्चे स्थानों पर जानें से बचें।

2 min read
Rainfall Alert Today

देश में एक बार फिर बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। कई जगहों पर भारी जलजमाव हो गया है और पानी घरों, दुकानों में घुस गया है। बीते कई दिनों लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि नदी, तालाब और कच्चे स्थानों पर जानें से बचें।

राजस्थान और गुजरात में रेड अलर्ट जारी

एक अन्य वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय में एक्टिव हो रहा है। इसके अलावा एक निम्न दबाव क्षेत्र का असर भी निकटवर्ती राजस्थान में पड़ रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वीराजस्थान विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है और प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना है। बता दें कि राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। बागीदौरा में 37 सेमी और काठीवाड़ा में 34 सेमी वर्षा हुई है।

लेटेस्ट सेटलाइट इमेज में पता चला है कि गुजरात राज्य में तीव्र बारिश चल रही है, रात के समय भी राज्य के प्रमुख इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। बीती रात अहमदाबाद में 9 एमएम, खेड़ा में 6 एमएम और साबरकांठा में 18 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।




No data to display.

यूपी में अगले 24 घंटों में दिखेगा बारिश का टांडव

भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में अगले 24 घंटों में तूफानी हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturb) लगातार मानसून को टर्न दे रहा है। इन सभी जिलों में 5 से 15 एमएम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 20 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।

Updated on:
18 Sept 2023 07:48 am
Published on:
18 Sept 2023 07:47 am
Also Read
View All

अगली खबर