
heavy rain all And Snowfall : एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग ने 12 नवंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। पाकिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ उठा है जो अगले 24 घंटे में राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक पहुंच जाएगा। विक्षोभ के प्रभाव के कारण जम्मू कश्मीर से लेकर पूरे हिमालयन क्षेत्र में कई जगह भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा दक्षिण प्रायद्विपीय क्षेत्र के कई तटीय इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी।
भारतीय मौसम विभाग के देहरादून केंद्र ने बताया है कि पर्वतीय के ऊंचाई वाले स्थान में गुरुवार को बरसात हो सकती है। मौसम विभाग में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में ऊंचाई वाले क्षेत्र में कहीं-कहीं बहुत हल्की बरसात तथा बर्फबारी होने की बात कही है।
मौसम विभाग ने बताया कि 10 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल जनपदों में बहुत हल्की बरसात होने का पूर्वानुमान जताया है। 3,500 मीटर और उससे ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है, जिसके चलते राज्य में ठंड दस्तक दे देगी।
Published on:
09 Nov 2023 07:30 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
