scriptWeather Update : नया सिस्‍टम एक्टिव, बिहार सहित 12 राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी, IMD ने जारी किया अलर्ट | Weather Update heavy rain predicted in 12 states IMD issues alert weather forecast | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update : नया सिस्‍टम एक्टिव, बिहार सहित 12 राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather News: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार, झारखंड, उपहिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, दक्षिण गुजरात, और महाराष्ट्र में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

Sep 26, 2023 / 07:52 am

Shivam Shukla

Weather News

Weather News

weather news बीते दिन इन राज्यों में हुई सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार, झारखंड, उपहिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, दक्षिण गुजरात, और महाराष्ट्र में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं देश में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश पश्चिम मध्य प्रदेश और उपहिमालयी पश्चिम बंगाल में दर्ज की गई है। IMD के मुताबिक उदयनगर पश्चिम मध्य प्रदेश में 15 सेंटीमीटर और पश्चिम बंगाल के गंगारामपुर में 29 सेंटीमीटर वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान घर से बाहर नहीं निकलें और कच्चे, जलजमाव वाले इलाके में जानें से बचें।

राजस्थान में बन रहा है नया सिस्टम

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर अभी भी जारी है। इस साल हुई बारिश के बाद राजस्थान के बांधों में रिकॉर्ड तोड़ पानी की आवक हुई है। प्रदेश के 22 प्रमुख बांधों में से 15 बांध फुल हो चुके हैं। अलवर, सीकर, झुंझुनू और दौसा जिलों में इस साल कम बारिश हुई है। 26 सितंबर से प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की संभावना जताई है। हालांकि अभी तक हुई बारिश के बाद किसानों को नुकसान हुआ है। खेतों में पड़ी हुई बाजरे की फसल खराब हो गई है।

[typography_font:14pt;” >MP के इन जिलों में बारिश की संभावना

हल्की बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और डिंडोरी।

Hindi News / National News / Weather Update : नया सिस्‍टम एक्टिव, बिहार सहित 12 राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी, IMD ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो