Weather News Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गुजरात-राजस्थान समेत कई राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर 'टी-स्टॉर्म' बन रहा है। जिसकी वजह से भारी बारिश होने की संभावना है।
देश में बीते दिनों से मौसम का रुख बदला हुआ है। पूर्वोत्तर में भारी बारिश का दौर जारी है। यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड सहित में कई राज्यों में भारी बारिश होने से कुछ जगहों पर बाढ़ के हालात बने हुए है। अगले दो दिन इसके उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी झारखंड की तरफ पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गुजरात-राजस्थान समेत कई राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर 'टी-स्टॉर्म' बन रहा है। जिसकी वजह से भारी बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में सौराष्ट्र,कच्छ और गुजरात के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं ओडिशा, उपहिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और मेघालय के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बिहार के 9 जिलों में होगी भारी बारिश
बिहार में भी भारी बारिश का दौर रहेगा। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज गुरुवार (21 सितंबर) को बिहार के नौ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इससे बारिश के आसार बने हैं। आज सुपौल, अररिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, किशनगंज, पूर्णिया, जमुई और मधेपुरा भारी बारिश हो सकती है।
तेलंगाना में तीन दिनों तक बारिश के आसार
तेलंगाना के कई जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अगले तीन दिनों के दौरान हल्की बारिश या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। । विभाग ने अपनी अपडेट में बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून तेलंगाना में कमजोर रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई।