
Weather Update Today
देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत, मध्य भारत समेत कई और हिस्सों में भीषण गर्मी की वजह से लोगों के हाल बेहाल हैं। इन राज्यों में हीटवेव (Heatwave) कहर बरपा रही है। गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है और भयंकर लू चल रही है, जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं। आईएमडी (IMD) के मुताबिक आने वाले 5-6 दिनों में भी देश के कई हिस्सों में गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5-6 दिनों में भी देश के कई हिस्सों में पारा और बढ़ेगा। तापमान में 3 से 6 डिग्री तक इजाफे की संभावना जताई जा रही है। गर्मी के बढ़ने की वजह से देश के प्रभावित हिस्सों में लू की वजह से लोगों का बुरा हाल हो सकता है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी-बिहार समेत 24 राज्यों में 29 अप्रैल तक तेज बारिश और आंधी का खतरा
भारत के कई हिस्सों में जहाँ हीटवेव, लोगों की परेशानी की वजह बनी हुई है, तो पूर्वोत्तर भारत और उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है।बीते तीन दिनों में जम्मू कश्मीर में भयंकर बारिश हुई। रामबन जिले में पिछले तीन दिन में जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों की काफी परेशानी भी हुई। इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश हुई है। पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी आंधी और बारिश से मौसम का मिज़ाज बदल गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दौरान आंधी भी चलने की संभावना है और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक तेज़ हवाओं का दौर भी जारी रह सकता है और साथ ही तेज़ बारिश भी हो सकती है।
Updated on:
26 Apr 2025 05:20 pm
Published on:
22 Apr 2025 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
