1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: मई में क्यों हो रही बारिश? आगे कैसा रहेगा मौसम? IMD के वैज्ञानिकों ने दी पूरी जानकारी

Weather Update: बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला है। राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल, तमिलनाडु सहित कई राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। मई में आमतौर पर भीषण गर्मी पड़ती है। लेकिन इस बार बारिश हो रही है। जानिए इसका कारण क्या है और आगे मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

4 min read
Google source verification
rain_in_delhi.jpg

Heavy Rain in Delhi

weather update मई का महीना और मूसलाधार बारिश... आम तौर पर मई के महीने में तपती गर्मी पड़ती है। लेकिन बीते दो दिनों से देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार को राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। बारिश और बर्फबारी का असर उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर पड़ी है। केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को बारिश के कारण श्रीनगर गढ़वाल में रोकना पड़ा है। बिहार में ऐसी मूसलाधार बारिश हुई कि बेगूसराय में तूफान के बीच पेड़ गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। मई के महीने में हो रही इस बारिश के पीछे क्या कारण है? आगे मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? इन सभी सवालों पर दिल्ली स्थित भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने जानकारी दी है।


IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने बारिश पर दी यह जानकारी


IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने सोमवार को बताया कि पूरे भारत में तापमान सामान्य से कम है। दिल्ली NCR, हरियाणा-पंजाब में तापमान सामान्य से 9-10 डिग्री सेल्सियस तक कम है। आने वाले 2 दिन तक तापमान ऐसा ही रहेगा, उसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ सकता है।

डॉ. नरेश कुमार ने आगे बताया कि आने वाले 3 दिनों में पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश होती रहेगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड के लिए हमने तेज़ बारिश का अलर्ट दे रखा है। हरियाणा और पंजाब के लिए भी हमने अलर्ट दे रखा है। दिल्ली में भी अगले 3 दिनों में बारिश होती रहेगी, इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।



मई में मूसलाधार बारिश की वजह


मई में बारिश क्यों हो रही है? इस सवाल के जवाब में मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमआर रानालकर ने कहा, 'आमतौर पर गर्मी के समय पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय नहीं होते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस बार पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। इसी के चलते बेमौसम बारिश हो रही है।'

डॉ. रानालकर ने आगे बताया कि 'पश्चिमी विक्षोभ के रूप में चक्रवाती सर्कुलेशन निचले और ऊपरी क्षोभमंडल स्तरों में मध्य पाकिस्तान पर स्थित है। निचले क्षोभमंडल में दक्षिण पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और दूसरा दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर निचले क्षोभमंडल स्तर पर बना हुआ है। ये क्षोभमंडलीय स्तरों में पूर्वी विदर्भ से तमिलनाडु के अंदरूनी क्षेत्र में हवाओं के बदलाव से मौसम बदला हुआ है। इसका असर अगले तीन से चार दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें - तपती गर्मी से राहत की उम्मीद, कई राज्यों में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल


बारिश के कारण रोकी गई चारधाम यात्रा


उत्तराखंड में बारिश के कारण चारधाम यात्रा में भी खलल पड़ी है। बेमौसम की बारिश और बर्फबारी के कारण केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया है। चारधाम यात्रा की व्यवस्था में लगे लोगों ने न्यूज एजेंसी ने बात करते हुए बताया कि चार धाम यात्रा को श्रीनगर में रोका गया। सोमवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी तेज बारिश हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई ने देरहादून के क्लॉक टॉवर और राजपुर रोड में हो रही बारिश की तस्वीरें शेयर की है।


राजधानी दिल्ली में बारिश से जलजमाव


इधर सोमवार तो राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। इससे कई जगहों पर सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली के ITO के पास बारिश के बाद हुए जलजमाव का वीडियो शेयर किया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद में भी सोमवार को तेज बारिश हुई। बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हुआ है। इससे राहगीरों को खासा परेशानी उठानी पड़ी।


बिहार के कई जिलों में तेज बारिश

बिहार में कई जिलों में आंधी-बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। कई जगहों पर ओले भी गिरे। मौसम विभाग के मुताबिक, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।

इसमें पटना, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, रोहतास, वैशाली, समस्तीपुर, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, बक्सर ,भागलपुर समेत अन्य जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने बताया कि दो मई तक लोगों को गर्मी से राहत मिलगी। इसके बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।


दक्षिण भारत में तमिलनाडु में जोरदार बारिश


बात दक्षिण भारतीय राज्यों की करें तो तमिलनाडु में सोमवार को अच्छी बारिश हुई है। राजधानी चेन्नई में बारिश के कारण लोग जहां-तहां फंसे रहे। मौसम विभाग के अनुसार चेन्नई में आज आंधी तूफान के साथ बारिश होगी।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 'अगले पांच दिन के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की-मध्यम बारिश, बर्फबारी, बिजली की गरज और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बिजली की गरज और तेज हवाओं के साथ काफी व्यापक बारिश हो सकती है।'


3 मई को राजस्थान में ओलावृष्टि की आशंका

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दो मई तक हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका है। अगले पांच दिन के दौरान उत्तराखंड, 1-2 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, तीन मई को राजस्थान में भी ओलावृष्टि हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू में एक और दो मई को भारी बारिश, 3-4 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें - IMD ने बताया देश में मई माह में कहां होगी झमाझम बारिश और कहां चलेगी लू?