21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain Alert : हिमाचल में मौसम दो दिन मचाएगा तांडव, IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

Heavy Rain Alert : मौसम विभाग ने गुरुवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 2 से 6 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इस दौरान ऊना, बिलासपुर, सोलन, मंडी, सिरमौर, शिमला, चंबा, कांगड़ा में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना हैं।

less than 1 minute read
Google source verification


Heavy Rain Alert : हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई है,जिसमें कुछ स्थानों पर तबाही का मंजर देखने को मिला है। मौसम विभाग ने वीरवार को प्रदेश के कुछ भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई है जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर हमीरपुर, सोलन, शिमला में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। जिसमे पालमपुर में 212 मिलीमीटर, जोगिंद्रनगर में 161, धर्मशाला में 183.2, बैजनाथ में 135.0, सुजानपुर टीहरा 142.0, नादौन 103.5, पांवटा 121.2 और कुफरी में 84 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 2 से 6 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इस दौरान ऊना, बिलासपुर, सोलन, मंडी, सिरमौर, शिमला, चंबा, कांगड़ा में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना हैं। ऐसे में लोगों को नदी नालों के नजदीक न जाने की सलाह दी है।