
Hamas Details: हमास सबसे बड़ा फिलिस्तीनी चरमपंथी इस्लामी समूह है और क्षेत्र के दो प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक है। वर्तमान में, यह गाजा पट्टी में 20 लाख से अधिक फिलिस्तीनियों पर शासन करता है। साथ ही इस, संगठन को इजरायल के खिलाफ सशस्त्र प्रतिरोध के लिए भी जाना जाता है। हमास या कुछ मामलों में इसकी सैन्य शाखा (इज्ज अद-दीन अल-कसम ब्रिगेड) को इजरायल, अमरीका, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और अन्य देशों द्वारा एक आतंकवादी समूह नामित किया गया है।
ये क्यों है बड़ा हमला?
इजरायल व अरब देशों में 1973 के बाद से कोई बड़ा संघर्ष नहीं हुआ है। हमास ने जरूर इस बीच कई हमले यहूदी देश पर किए, पर उसे कोई बड़ी सफलता नहीं मिली। हमास कैसे इजरायल की अचूक इंटेलीजेंस और सुरक्षा पंक्ति भेद इतना बड़ा हमला कर सका, ये बड़ा सवाल बन गया है।
हमले की तात्कालिक वजह
हमास के अनुसार इजरायल के खिलाफ ऑपरेशन अल-अक्सा मस्जिद की पवित्रता को भंग करने के कारण किया गया। इसके साथ ही समूह की इस कार्रवाई को इजरायल और अरब देशों के बीच सुधरते संबंधों को बेपटरी करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, जो कि पिछले दिनों बेहतर हुए हैं।
Published on:
09 Oct 2023 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
