24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या है हमास … जिसने किया इजरायल पर आतंकी हमला

Hamas Details: इजरायल पर हमला करने वाले हमास एक सशस्त्र विंग है, जिसका नाम इज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड है। यह आतंकी संगठन इज़राइल में बंदूकधारी और आत्मघाती हमलावर भेजता रहा है।आइये जानते हैं इस आतंकी संगठन के बारे में...

less than 1 minute read
Google source verification
hamas.jpg

Hamas Details: हमास सबसे बड़ा फिलिस्तीनी चरमपंथी इस्लामी समूह है और क्षेत्र के दो प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक है। वर्तमान में, यह गाजा पट्टी में 20 लाख से अधिक फिलिस्तीनियों पर शासन करता है। साथ ही इस, संगठन को इजरायल के खिलाफ सशस्त्र प्रतिरोध के लिए भी जाना जाता है। हमास या कुछ मामलों में इसकी सैन्य शाखा (इज्ज अद-दीन अल-कसम ब्रिगेड) को इजरायल, अमरीका, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और अन्य देशों द्वारा एक आतंकवादी समूह नामित किया गया है।

ये क्यों है बड़ा हमला?

इजरायल व अरब देशों में 1973 के बाद से कोई बड़ा संघर्ष नहीं हुआ है। हमास ने जरूर इस बीच कई हमले यहूदी देश पर किए, पर उसे कोई बड़ी सफलता नहीं मिली। हमास कैसे इजरायल की अचूक इंटेलीजेंस और सुरक्षा पंक्ति भेद इतना बड़ा हमला कर सका, ये बड़ा सवाल बन गया है।

हमले की तात्कालिक वजह

हमास के अनुसार इजरायल के खिलाफ ऑपरेशन अल-अक्सा मस्जिद की पवित्रता को भंग करने के कारण किया गया। इसके साथ ही समूह की इस कार्रवाई को इजरायल और अरब देशों के बीच सुधरते संबंधों को बेपटरी करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, जो कि पिछले दिनों बेहतर हुए हैं।