
What is Jan Aushadhi Yojana Which Start by PM Modi
देश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत देशभर में कई जन औषधी स्टोर खोले गए हैं। इन स्टोर के पर सस्ती और दवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। देशभर में 8600 से ज्यादा जन औषधि स्टोर उपलब्ध कराए गए हैं। ये देश के तकरीबन सभी जिलों को कवर करते हैं। देशभर में 1 से 7 मार्च तक जन औषधि दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए इस योजना के लाभ भी बताए जा रहे हैं। जन औषधि परियोजना के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 1 मार्च से पूरे देश में ‘जन औषधि सप्ताह’ मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान जन औषधि संकल्प यात्रा, मातृ शक्ति सम्मान, जन औषधि बाल मित्र, जन औषधि जन जागरण अभियान, आओ जन औषधि मित्र बनें और जन औषधि जन आरोग्य मेला जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए देश की जनता के लिए उपयोगी योजनाओं को भी लॉन्च किया जा रहा है। जन औषधि योजना भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है। कोरोना काल में इस योजना का काफी महत्व देखने को मिला।
यह भी पढ़ें - पीएम मोदी की योजना ही इस शहर में नहीं हो रही लागू
किफायती दवाएं उपलब्ध कराना मकसद
जन औषधि योजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी कितने गंभीर इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकात है कि, सरकार के मंत्री भी इस योजना को लेकर लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और इसके लाभ गिना रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट के जरिए इस योजना लाभ बताए। उन्होंने कहा कि, भारत में अच्छी और किफायती स्वास्थ्य सेवाओं को हर भारतवासी को उपलब्ध कराने के संकल्प से प्रधानमंत्री नरेंद्र की ओर से भारतीय जनऔषधि परियोजना शुरू की गई।
ये इस योजना का फायदा
दरअसल सरकार की ओर से शुरू की गई जन औषधि योजना का सबसे बड़ा फायदा गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को हो रहा है। गरीबों पर महंगी दवाइयों का बोझ कम करने और समुचित इलाज के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। ये योजना 1 जुलाई 2015 को शुरू की गई।
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा कोरोना काल के दौरान देखने को मिला, जब गरीबी को सस्ती दवाएं आसानी से उपलब्ध करवाई जा सकीं। इससे न सिर्फ गरीब बल्कि मध्यमवर्ग के परिवारों को भी काफी मदद मिल रही है।
जन औषधि केन्द्रों ने सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवा उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार किया है। इस योजना के कारण देश के कोने-कोने में लोगों तक सस्ती दवा की आसान पहुंच सुनिश्चित हुई है।
यह भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: इस दिन आएगा किसानों के खाते में 11वीं किस्त का पैसा, जल्द करा लीजिए रजिस्ट्रेशन
Published on:
07 Mar 2022 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
