29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब लगेगी 5 से 15 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास टीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और किस आयु वर्ग का टीकाकरण कब शुरू करना है इसका निर्णय वैज्ञानिकों के एक समूह की सलाहों और सिफारिशों को देखते हुए किया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
when corona vaccination will start for 5-15 age group

कब लगेगी 5 से 15 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब (मनसुख मंडाविया, File Image):

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान ठीक तेजी से चल रहा है। जनवरी से 15 से 18 वर्ष के युवाओं के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू करदी गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को मीडिया से बात चीत के दौरान बताया कि 5 से 15 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन कब लगेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक है, जैसे ही विशेषज्ञों के समूह की ओर से इसकी सिफारिश की जाएगी, सरकार इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की शुरुआत कर देगी।


केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने यह बात गुजरात की राजधानी गांधीनगर में कही जहां वह आम बजट पर भाजपा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'किस आयु वर्ग में टीकाकरण कब शुरू करना है, यह वैज्ञानिकों के एक समूह की सिफारिशों के आधार पर तय किया जाता है। बच्चों के लिए जैसे ही इस समूह से सिफारिश मिलती है, हम इसे तुरंत लागू करेंगे।'


यह भी पढ़ें-ओमिक्रॉन वायरस के इलाज में कौन सी दवा है सही, जानिए WHO की गाइडलाइन


देश में 15 से 18 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण पिछले महीने शुरू हुआ था। मंडाविया ने कहा, आज टीकाकरण कोई मुद्दा नहीं है। हमारे पास पर्याप्त टीके हैं, खुराकों की कोई कमी नहीं है। हम निश्चित तौर पर वैज्ञानिक समुदाय की सिफारिशों का पालन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि महामारी की तीसरी लहर के दौरान कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने टीकाकरण का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया है।


यह भी पढ़ें-WHO की बड़ी चेतावनी, जल्द सामने आ सकता है कोरोना का नया वेरिएंट