
हरियाणा के टपूकड़ा में नरसिंह आश्रम में बीते शनिवार को दो गाय चोरी हो गई। आश्रम से गाय चोरी होने की खबर सुनकर अलवर के तिजारा से विधायक महंत बालकनाथ भी पहुंचे और उन्होंने पुलिसकर्मियों को गाय ढूंढने का आदेश दिया। अब भला ऐसे कैसे हो सकता हो कि भाजपा के विधायक का आदेश हो और पुलिस हरकत में न आए। इसके बाद तुरंत पुलिस अधिक्षक ने टीम बनाकर गाय खोजने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों गायों को सकुशल बरामद कर लिया। बता दें कि आश्रम की दोनों गायों को तस्कर चुराकर भाग गए थे।
नूंह के रहने वाले गोस्तकर गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टपूकड़ा थाना पुलिस ने मंदिर से चोरी हुई गाय को नूंह के उबारका गांव से बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते पांच जनवरी की रात टपूकडा स्थित नरसिंह दास मंदिर में अज्ञात लोगों के घुसने व गाय चोरी की घटना से लोगों में काफी आक्रोश था। टपूकड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया था। भिवाड़ी एसपी योगेश दाधीच, एएसपी दिलीप सैनी व तिजारा डीएसपी मुनेश के सुपरविजन में थाना टपूकडा द्वारा तत्काल सामूहिक प्रयास करते हुए दो टीमों का गठन किया गया और गठित टीम सदस्यों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर गोतस्करों द्वारा गाय ले जाने के कच्चे-पक्के रास्तो को चिह्नित किया गया। दोनों तस्कर गायों को अपने साथ नूंह के उबाराका गांव ले गए। मगर पुलिस और ग्रामीणों ने तस्करों और गाय के पदचिह्नों का पीछा कर गाय को ढूंढ निकाला।
इसके बाद ग्रामीणों की मदद से टपूकड़ा से लगभग 10 किमी दूर उबाराका की सीमा से महज 5 घंटों में गाय को बरामद किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए अभियान चलाया और मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर उबारका गांव निवासी इरफान खान (35) पुत्र फजरू खान मेव व अनीस (22) पुत्र शहीद मेव निवासी गिरफ्तार कर लिया। आरोपित इरफान के खिलाफ टपूकड़ा, व तावडू थाने में तथा अनीस के खिलाफ गुरुग्राम के बिलासपुर व टपूकड़ा थाने में मामला दर्ज है।
मंदिर कमेटी ने खोजी दस्ते और पुलिसकर्मियों का सम्मान
बाबा नरसिंह दास आश्रम जोहड़ मंदिर पर चोरी गई गाय के सकुशल लौटने पर हवन व यज्ञ किया गया और गाय को लौटाने में सहयोग करने वाले पुलिस कर्मियों व बुरेहड़ा ग्राम वासियों का पुष्प माला पहना व गर्म चादर भेंट कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि बाबा आदित्यनाथ ने कहा कि यदि इसी प्रकार पुलिस व ग्रामीण सजग रहे तो क्षेत्र में ना तो गो तस्करी हो सकती है और न ही गोहत्या हो सकती है।
इसके बाद भंडारे प्रसाद का आयोजन किया गया। बता दें कि राजस्थान में भाजपा सरकार आने के बाद गोस्तकरों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। खुद महंत बालकनाथ ने इस पूरे मामले पर नजर बनाई और अपना एक प्रतिनिधि भी आश्रम भेजा।
Published on:
10 Jan 2024 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
