1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाय गजब, ठंडी लगी तो बेंच को अलाव बनाकर ताप गए गुरुजी, बच्चों के बैठने के लिए मिला था गिफ्ट

Bihar: राजद MLA भाई बीरेंद्र ने निधि कोष से रुपए खर्च कर बच्चों को पढ़ने के लिये बेंच बनवाकर स्कूल में दान दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
  when it got cold  principal made a bonfire on the bench and got warm in bihar


उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड और सर्दी का कहर जारी है। इसी के चलते बिहार के दानापुर से एक मामला सामने आया है। जहां पर सरकारी स्कूल के एक मास्टर साहब ने ठंड से बचने का गजब का जुगाड़ निकाला मि़ड डे मिल का भोजन बनाने और ठंड से बचने के लिए गुरू जी ने बच्चों के बैठने वाली बेंच को ही तोड़ डाला और आग जलाकर ताप गए। मास्टर साहब के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राजद विधायक ने किया था गिफ्ट

सामने आया वीडियो बिहटा प्रखंड के कोरहर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का बताया है। राजद MLA भाई बीरेंद्र ने निधि कोष से रुपए खर्च कर बच्चों को पढ़ने के लिये बेंच बनवाकर स्कूल में दान दिया था। सरकारी स्कूल के गुरुजी को कुछ ज्यादा ही ठंड लगी और उन्होंने ठंड से बचने का अनोखा तरीका खोज निकाला। विद्यालय में लकड़ी का टुकड़ा नहीं मिलने पर प्रधानाध्यापक ने अपने बेंच को ही तोड़ा कर आग ताप लिया और साथ में बच्चों का मध्याह्न भोजन भी बन जायगा।

इसी के चलते बेंच को तोड़कर आग जलाई गई इससे गुुरू जी की ठंड भी चली गई और मिड डे मिल का भोजन बन गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद भी विद्यालय का संचालन विद्यालय के कनीय शिक्षक प्रवीण रंजन की ओर से किया जा रहा था।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निवेश कुमार ने जांच की। विद्यालय में हुई ये घटना जांच में सही पायी गई। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बेंच डेस्क जलाने के मामले में स्पष्टीकरण मांगी गयी है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: अब विशेष अदालतें कर सकेंगी पूर्व सांसदों, विधायकों के खिलाफ सुनवाई, हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला