
तमिलनाडु के इरोड से मौजूदा लोकसभा सांसद एमडीएमके के गणेशमूर्ति को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। पुलिस के अनुसार, 2019 के लोकसभा चुनाव में द्रमुक के टिकट पर निर्वाचित गणेशमूर्ति को आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे बेचैनी हुई और उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया।
परिवार के सदस्य ने एक अखबार को बताया कि गणेशमूर्ति ने कहा कि उन्होंने कीटनाशक मिला हुआ पानी पी लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि सांसद ने आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त करने के प्रयास में 'सल्फास' - कीटनाशक युक्त पानी - पी लिया ।
टिकट कटने से थे तनाव में
सांसद के आत्महत्या के प्रयास को लेकर जब इरोड शहर के निजी अस्पताल के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सांसद परिवार का कहना है कि डीएमके ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया जिसके बाद वह गंभीर मानसिक तनाव में थे और इस वजह से उन्होंने जहर पी लिया।
द्रमुक के एस मुथुसामी, शहरी विकास और आवास तथा उत्पाद शुल्क और निषेध राज्य मंत्री, डॉ सी सरस्वती, मोडाकुरिची से भाजपा विधायक, अन्नाद्रमुक नेता के वी रामलिंगम और कुछ अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और गणेशमूर्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
Updated on:
25 Mar 2024 03:09 pm
Published on:
25 Mar 2024 02:53 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
