30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘खरगे-फरगे को कौन जानता है…’, प्रधानमंत्री उम्मीदवार के सवाल पर जदयू नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना

अक्सर अपने विवादित बयान के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले जदयू नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें तो कोई जानता ही नहीं है।

2 min read
Google source verification
gopal_kharge.jpg

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए बनाये गए विपक्षी गठबंधन इंडिया की चौथी बैठक दिल्ली में संपन्न हुई। इस बैठक से विपक्षी दलों को काफी उम्मीद थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, मामला ठीक होने के बजाय बिगड़ता जा रहा है। मीटिंग के बाद बिहार का सियासी पारा गरम हो गया क्योंकि ममता बनर्जी ने पीएम पद के लिए नीतीश कुमार की नाम के जगह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे कर दिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस नाम का समर्थन कर दिया।


गोपाल मंडल के बयान से मचा बवाल

ममता बनर्जी द्वारा प्रस्तावित नाम से राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार असहज नजर आए और बैठक की समाप्ति के बाद बिना प्रेस कॉफ्रेंस में शामिल हुए ही वहां से निकल गए। खरगे का नाम जैसे ही आया इसके बाद तो कांग्रेस के खिलाफ जेडीयू के नेताओं के बयानों की बाढ़ सी आ गई। इसी कड़ी में जदयू विधायक गोपाल मंडल जो हमेशा अपने बेतुके बयान के कारण चर्चा में रहते हैं उन्होंने भी बयान दे दिया। गोपाल मंडल ने कड़े लहजे में कहा पब्लिक खड़गे-फड़गे को नहीं जानती, नीतीश कुमार को जानती है और वही पीएम पद के उम्मीदवार होंगे।

क्या बोले मंडल

मीडिया से बात करते हुए जदयू के बयानवीर नेता गोपाल मंडल ने कहा, ' पब्लिक खरगे फरगे को नहीं जानती है। हम तो उसको जानते भी नहीं है। अभी आप लोग नाम बोले तो हम जान गए कि वह कांग्रेस का अध्यक्ष है। खड़गे को कोई नहीं जानता है। इस पार्टी पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। नीतीश प्रधानमंत्री बनेंगे। सब कोई नीतीश कुमार को जानता है। खड़गे को कोई नहीं जानता है। नीतीश कुमार का नाम और चेहरा निर्विवादित है और इसीलिए उन्हें ही प्रधानमंत्री चुनना चाहिए। कांग्रेस का कोई वजन नहीं है। कांग्रेस के कारण ही भाजपा सत्ता में आई है। कांग्रेस जो धंधा करते हुए आई है वही करेगी।'