26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप 2023 में ये अफगानी फैन गर्ल ढा रही कहर, जानिए कौन हैं ट्रेंड करने वाली वाजमा अयूबी

वर्ल्ड कप 2023 में एक अफगानी फैन गर्ल सुर्खियों में छाई हुई है, जिसकी लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। आइए इस वाज़मा अयूबी के बारे में जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Wazhma Ayoubi

भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में अपने शानदार पर्फार्मेंस के बल - बूते फाइनल में पहुंच गई है। इसी बीच एक अफगानी फैन गर्ल सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसकी लाखों लोग जमकर तारीफ कर रहें हैं। दरअसल, इस वायरल लड़की का नाम वाज़मा अयूबी है और ये मूल रूप से अफगानिस्तान की रहने वाली हैं। बता दें कि इससे पहले, उन्हें इस साल आयोजित एशिया कप में भी देखा गया था।

वाज़मा अयूबी दुबई स्थित एक बिजनेसवुमेन, प्रभावशाली महिला और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। अयूबी रियल एस्टेट से लेकर सस्टेनेबल डेवलपमेंट और एथनिक फैशन की वकालत करती हैं। वह न केवल एक उत्साही क्रिकेट फैन हैं, बल्कि उनका बिजनेस समेत कई क्षेत्रों में अच्छा नाम है।

शमी की जमकर की तारीफ

बता दें कि अयूबी अफगानिस्तान के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम की भी बड़ी समर्थक हैं। हाल ही में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मैच में समी के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर उनकी जमकर तारीफ की थी। इसके अलावा उन्होंने भारत विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली को भी सराहा था।

उन्होंने सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "ओएमजी, 7 विकेट! क्या प्रभाव और क्या क्रिकेटर #मोहम्मद शमी, टीम इंडिया को बधाई #रोहितशर्मा #विराटकोहली #INDvsNZ"

किंग कोहली की भी कर चुकी हैं तारीफ

इससे पहले उन्होंने सितंबर में खेले गए एशिया कप के दौरान विराट कोहली की जर्सी पहनी थी, इस पर विराट के ऑटोग्राफ भी थे। उन्होंने इस दौरान एक ट्विट करते हुए लिखा, “मैं अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए जो जर्सी पहनी हूं वह किंग ने एशिया कप22 में इंडिया बनाम अफगानिस्तान मैच में पहनी थी। इस पर उनका साइन भी है। मै इसको तब बदलूंगी, जब मुझे उनके द्वारा साइन की गई नई मिल जाएगी।”